Budget Session: संसद भवन में हुई कोरोना की एंट्री, 400 से ज्यादा कर्मचारी निकले पॉजिटिव

संसद (Parliament) के बजट सत्र (Budget Session) से पहले ही रविवार को कोरोना (Coronavirus) ने एंट्री मार दी। खबर है कि 400 से अधिक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संसद में कुल 1409 लोगों का स्टाफ है। जिसमें से 400 संक्रमित हैं। नई गाइडलाइंस के मुताबिक, 50 फीसदी कर्मचारी घर से ही काम करवाने की जरूरत है, जिसमें कर्मचारियों या अवर सचिव या कार्यकारी अधिकारी शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबित, संसद के 400 से अधिक कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद राज्यसभा सचिवालय ने कर्मचारियों की उपस्थिति को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। जांच के दौरान 402 से अधिक संसद कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए।
After over 400 parliament staffers tested positive for #COVID19 infection, the RS Secretariat has decided to restrict staff attendance.
— IANS Tweets (@ians_india) January 9, 2022
As per new guidelines, 50% of staff or officials below the rank of under-secretary or executive officer are required to 'work from home'. pic.twitter.com/ORIX6WFVeh
जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना से संक्रमित सभी लोगों में से 65 कर्मचारी राज्यसभा से, 200 लोकसभा से और बाकी 133 अन्य स्टॉफ से संबंधित है। इसे ध्यान में रखते हुए राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने गाइडलाइंस जारी की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS