Budget Session: संसद भवन में हुई कोरोना की एंट्री, 400 से ज्यादा कर्मचारी निकले पॉजिटिव

Budget Session: संसद भवन में हुई कोरोना की एंट्री, 400 से ज्यादा कर्मचारी निकले पॉजिटिव
X
संसद (Parliament) के बजट सत्र (Budget Session) से पहले ही रविवार को कोरोना (Coronavirus) ने एंट्री मार दी।

संसद (Parliament) के बजट सत्र (Budget Session) से पहले ही रविवार को कोरोना (Coronavirus) ने एंट्री मार दी। खबर है कि 400 से अधिक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संसद में कुल 1409 लोगों का स्टाफ है। जिसमें से 400 संक्रमित हैं। नई गाइडलाइंस के मुताबिक, 50 फीसदी कर्मचारी घर से ही काम करवाने की जरूरत है, जिसमें कर्मचारियों या अवर सचिव या कार्यकारी अधिकारी शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबित, संसद के 400 से अधिक कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद राज्यसभा सचिवालय ने कर्मचारियों की उपस्थिति को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। जांच के दौरान 402 से अधिक संसद कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए।

जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना से संक्रमित सभी लोगों में से 65 कर्मचारी राज्यसभा से, 200 लोकसभा से और बाकी 133 अन्य स्टॉफ से संबंधित है। इसे ध्यान में रखते हुए राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने गाइडलाइंस जारी की है।

Tags

Next Story