Bulldozer in Jahangirpuri: ऑपरेशन बुलडोजर पर राहुल गांधी ने केंद्र को घेरा, बोले- मोदी जी नफरत को बंद करो

उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश और उसके बाद दिल्ली हिंसा के बाद ऑपरेशन बुलडोजर कार्रवाई कर रहा है। जहांगीरपुरी हिंसा मामले के बाद अवैध निर्माण पर चले बुलडोजर को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी ने बुलडोजर चलने को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली और मध्य प्रदेश के हिंसा प्रभावित इलाकों में सरकार पर निशाना साधा और पीएम मोदी से नफरत का बुलडोजर रोकने की अपील की। साथ ही बिजली संयंत्र शुरू करने का आग्रह किया।
This is a demolition of India's constitutional values.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 20, 2022
This is state-sponsored targeting of poor & minorities.
BJP must bulldoze the hatred in their hearts instead. pic.twitter.com/ucSJK9OD9g
इस दौरान राहुल गांधी ने एक खबर को साझा करते हुए देश में कथित कोयले की कमी का मुद्दा उठाया। जिसमें दावा किया गया है कि बिजली संयंत्रों में कोयले का भंडार समाप्त हो गया है। 8 साल में बड़ी-बड़ी बातें करने का नतीजा है कि सिर्फ8 दिन का कोयला भंडार बचा है। मोदी जी, मंदी नजदीक है। बिजली कटौती से छोटे उद्योग मरेंगे, जिससे रोजगार बढ़ेगा। नफरत के बुलडोजर बंद करो, बिजली संयंत्र शुरू करो।
जानकारी के लिए बता दें कि एनडीएमसी ने जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपियों के घरों को गिराने और अवैध ढांचों को गिराने के लिए बुलडोजर अभियान चलाया। सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी 2 घंटे तक कार्रवाई होती रही। कम से कम 9 जेसीबी मशीनों समेत 400 पुलिस और सुरक्षा जवान पहुंचे। वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद एक घंटे से अधिक समय तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चला। उन्होंने कहा कि अधिकारी कह रहे थे कि उन्हें आदेश के बारे में सूचित नहीं किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS