Maharashtra: धुले में टीपू सुल्तान का स्मारक हुआ ध्वस्त, AIMIM विधायक ने कराया था निर्माण

महाराष्ट्र (Maharashtra) में अवैध रूप से बनाए गए टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के स्मारक का मामला सामने आया है, जिसे बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। मामला राज्य के धुले (Dhule) जिले की है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने प्रशासन को शिकायत की थी कि एआईएमआईएम (AIMIM) के विधायक फारूक अनवर शाह (MLA Farooq Anwar Shah) ने शहर के मुख्य चौराहे पर टीपू सुल्तान का अवैध स्मारक बनवा दिया था। शिकायत के बाद स्मारक को हटा दिया गया।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष रोहित चंदोडे की शिकायत पर हुई कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के धुले शहर में 100 फीट रोड के बीचोंबीच एआईएमआईएम विधायक फारूक अनवर शाह ने टीपू सुल्तान का स्मारक बनवाया था। धुले भाजयुमो के जिलाध्यक्ष और अधिवक्ता रोहित चंदोडे (Rohit Chandode) ने इस स्मारक को हटाने की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा था। इसके अलावा जिले के एसपी और नगर निगम धुले को भी पत्र की एक प्रति दी थी। मामले की शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर जलज शर्मा (Collector Jalaj Sharma) ने स्मारक पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
धुले नगर निगम (Dhule Municipal Corporation) ने डी मार्ट से बायपास तक 100 फीट की सड़क बनवाई है, जिस पर टीपू सुल्तान का स्मारक बनवा दिया गया था। भाजयुमो जिलाध्यक्ष रोहित चंदोडे ने प्रशासन से इस बात की शिकायत करते हुए मांग की थी कि टीपू सुल्तान के अवैध स्मारक को अविलंब हटाया जाए। साथ ही भाजयुमो ने पत्र में स्थानीय विधायक फारूक शाह के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की थी। धुले जिला प्रशासन ने मामले की जांच की और विधायक से बात की। इसके बाद नगर निगम ने स्मारक को ध्वस्त करा दिया।
Also Read: ओवैसी ने बोला BJP पर हमला, पूछा- हम Aurangjeb की औलाद तो Godse की कौन
शहर की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल तैनात
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले धुले के एक मंदिर में तोड़फोड़ भी की गई थी, जिसके बाद शहर के लोगों ने नाराजगी दिखाते हुए जमकर विरोध-प्रदर्शन किया था। अब टीपू सुल्तान का स्मारक ढहाया गया है। इन सबको लेकर माहौल तनावपूर्ण ना हो, प्रशासन ने फिलहाल शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
Also Read: कोल्हापुर हिंसा करने वालों पर भड़के संजय राउत, बोले- ठोक देना चाहिए
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS