Video: हाथी ने अपना Birthday कुछ इस अंदाज में किया सेलीब्रेट, बिजनेसमैन टायकून आनंद महिंद्रा भी हुए कायल!

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) दुनिया के सफल बिजनेसमैनों(Businessmen) से एक माना जाता है। ये सोशल मीडिया(Social Media) पर अधिक एक्टिव रहते है। बिजनेस टायकून (Business Tycoon) आनंद महिंद्रा अपने ट्वीट्स(Tweets) के लिए जाने जाते हैं। दिलचस्प के साथ—साथ उनके ट्वीट्स मोटिवेशनल(Tweets Motivational) भी होते हैं। फिलहाल उन्होंने एक ट्वीट किया है। जिसमें कुछ लोग मिलकर हाथी का जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। हाथी के चारों तरफ लोग खड़े हुए हैं। साथ ही हैप्पी बर्थडे(Happy Birthday) बोल रहे है। मजेदार बात यह भी है कि लोगों की आवाज सुनकर हाथी भी सेलीब्रेट कर रहा है।
जन्मदिन पर जिस तरह हाथी रिऐक्ट कर रहा है, उसके कायल आनंद महिंद्रा भी कायल हुए हैं। दरअसल, हाथी के जन्मदिन की वीडियो को ट्वीट करते हुए बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने लिखा कि मुझे बताया गया है कि यह क्लिप तिरुवनाइकवल मंदिर (Tamil Nadu) अखिला हाथी के जन्मदिन समारोह का है। मुझे उसकी ठेठ देसी, बग़ल में सिर हिलाना बहुत पसंद है और उसकी खुशी संक्रामक है ... यह देखने के लिए एक अच्छी क्लिप है कि क्या आपको कभी खुश होने की ज़रूरत है।
आनंद महिंद्रा की तरफ से ट्वीट किए गए वीडियो में एक हाथी खड़ा हुआ है। उसके सामने लोगां ने फलों से भरा हुआ एक थाल रखा हुआ है। जब भी लोग हाथी को उसके जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे बोलते है तो हाथी फल खाता है। वह एक—एक कार फल को उठाता है और फिर खा लेते है। साथ ही जैसे ही लोग हाथी को हैप्पी बर्थडे टू यू(Happy Birthday to you) बोलते है। वह भी पूरा रेस्पांश देता है। वह हैप्पी बर्थडे बोलने पर अपना सिर हिलाता है। यह वीडियो आनंद महिंद्रा की तरफ से शेयर करने के बाद यूजर भी जमकर कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा कि साउथ इंडिया(South India) में अक्सर इस तरह हाथी दिखाई दे जाते है। हालांकि, हाथी का जन्मदिन मनाने से पहले उसे खूबरसूरत तरीके से सजाया भी गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS