WB: कैलाश विजयवर्गीय बोले- जनवरी से शुरू हो जाएगा शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम

WB: कैलाश विजयवर्गीय बोले- जनवरी से शुरू हो जाएगा शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि हमें उम्मीद है कि सीएए के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देने की प्रक्रिया अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नेता कैलाश विजयवर्गीय ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के लागू होने को लेकर बड़ा बयान दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने साथ ही आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार शरणार्थियों के प्रति हमदर्दी नहीं रखती है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि हमें उम्मीद है कि सीएए के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देने की प्रक्रिया अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगी। केंद्र सरकार ने संशोधित नागरिकता कानून को ईमानदार नीयत से पड़ोसी देशों से हमारे देश आए उत्पीड़ित शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए पारित किया था।

इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर तृणमूल कांग्रेस के नेता और राज्य के मंत्री फरहाद हाकिम ने प्रतिक्रिया दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फरहाद हाकिम ने कहा है कि भाजपा पश्चिम बंगाल के लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि सीएए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आ गए हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई, जैन और पारसी शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है।

बंगाल की ममता सरकार गिर जाएगी

उधर बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष व बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शुभेंदु अधिकारी अगर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते हैं तो चुनाव से पहले ही पश्चिम बंगाल की ममता सरकार गिर जाएगी।

Tags

Next Story