CAA Protest : जामिया हिंसा से संबंधित याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट करेगा 12 जून को सुनवाई

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के लेकर हुई हिंसा के दौरान जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हिंसा से संबंधित याचिकाओं को लेकर 12 जून को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। इसको लेकर याचिका दायर की गई है।
कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि पिछले साल दिसंबर में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के दौरान जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हिंसा से संबंधित विभिन्न याचिकाओं पर वह अगले हफ्ते सुनवाई करेगा।
मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति प्रतीक जालान की पीठ ने मामले को 12 जून के लिए सूचीबद्ध किया। याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कॉलिन गोंजाल्विस और वकील स्नेहा मुखर्जी ने दिल्ली पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को दायर हलफनामे पर जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए समय मांगा।
कोरोना वायरस महामारी के कारण पीठ ने मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की।
दिल्ली पुलिस की ओर से अधिवक्ताओं अमित महाजन और रजत नायर ने याचिकाओं को खारिज करने का अनुरोध किया। याचिकाओं में सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय में पुलिस की कथित बर्बरता के खिलाफ निर्देश देने और दर्ज प्राथमिकी रद्द करने का अनुरोध किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि ये याचिकाएं जनहित याचिकाओं का दुरुपयोग हैं क्योंकि परिसर में और उसके आसपास हिंसा की घटनाएं कुछ लोगों द्वारा सुनियोजित थीं तथा उन्हें स्थानीय समर्थन था।
याचिकाकर्ताओं में से एक नबीला हसन ने विश्वविद्यालय के निवासियों, छात्रों और याचिकाकर्ताओं के खिलाफ पुलिस के कथित बर्बर कदम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन करने की मांग वाली विभिन्न जनहित याचिकाओं का विरोध करते हुए पुलिस ने कहा पुलिस की बर्बरता का दावा पूरी तरह से गलत है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS