CAA Protest: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में भड़का दंगा, राष्ट्रपति से मिले विपक्ष के नेता

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। क्या छात्र और क्या आम लोग, सभी केंद्र सरकार के इस बिल का विरोध कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर जाम लगा रहा है। सीलमपुर इलाके में जमकर बवाल लोगों ने किया है। हालांकि पुलिस का दावा है कि हालात अब नियंत्रण में हैं।
वहीं जामिया यूनिवर्सिटी के सामने देर शाम छात्र जुटना फिर से शुरू हो गए हैं। पुलिस का आशंका है कि बड़ा बवाल हो सकता है। ऐसे में भारी संख्या में पुलिस बल भी जामिया के आसपास तैनात हो गया है। इसके अलावा इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी और मद्रास यूनिवर्सिटी के छात्र भी प्रदर्शन कर रहे हैं।
दूसरी तरफ नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात की है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में नेताओं के दल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है। सोनिया गांधी ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के चलते राजधानी सहित पूरे देश में हिंसा फैल रही है। एक बहुत ही गंभीर स्थिति है। पुलिस ने जामिया महिला छात्रावास में प्रवेश किया और उन्हें बाहर निकाला। छात्रों को बेरहमी से पीटा। मोदी सरकार को लोगों की आवाज बंद कर रही है।
कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली
कांग्रेस की युवा इकाई की तरफ से नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ रैली निकाली गई है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में घटनाओं के विरोध में मशाल रैली निकाली है। जिसमें कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी विरोध मार्च में भाग लिया है।
नागरिकता संशोधन कानून लाइव अपडेट (CAA Protest Live)
सीलमपुर-जाफराबाद में प्रदर्शन की वजह से 7 मेट्रो स्टेशन बंद, वेलकम, जाफराबाद, सीलमपुर, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी मेट्रो, जोहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकेगी।
Security Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 17, 2019
Entry & exit gates of Seelampur and Gokulpuri are closed. Trains will not be halting at these stations.
Security Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 17, 2019
Entry & exit gates of Johri Enclave and Shiv Vihar are closed. Trains will not be halting at these stations.
सीलमपुर इलाके में प्रदर्शन के पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले दागे तो वहीं वेलकम मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है। दिल्ली में सीलमपुर उपायुक्त ऑफिस के पास भारी तादाद में लोगों ने जाम लगा दिया। नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
#WATCH Delhi: Police take away protesters from the spot where a clash broke out between police and protesters, during protest against #CitizenshipAmendmentAct today. Police has also used tear gas shells to disperse the protesters. pic.twitter.com/DkPGAEQ1tM
— ANI (@ANI) December 17, 2019
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा कि हिंसा किसी समस्या का हल नहीं
CAA protests: Violence no solution to any problem, says VP Naidu
— ANI Digital (@ani_digital) December 17, 2019
Read @ANI Story| https://t.co/R0uwoxxbKj pic.twitter.com/1PU3oG5LoH
तमिलनाडु में डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कांचीपुरम में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
Tamil Nadu: DMK President MK Stalin holds protest against #CitizenshipAmendmentAct in Kanchipuram pic.twitter.com/f9vUsxQRTn
— ANI (@ANI) December 17, 2019
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि जामिया विरोध के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से कोई भी गोली नहीं चलाई गई। हिरासत में लिए गए सभी 10 लोगों का आपराधिक रिकॉर्ड।
चेन्नई में डीएमके नेताओं कनिमोझी और दयानिधि मारन ने पार्टी नेताओं के साथ मिलकर किया नागरिकता संशोधन कानून को विरोध
Chennai: DMK leaders Kanimozhi and Dayanidhi Maran along with party leaders hold protest against #CitizenshipAmendmentAct in Chennai Collectorate and Chepauk, respectively pic.twitter.com/cVbzPX2Aew
— ANI (@ANI) December 17, 2019
शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। शिवसेना इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं है। विपक्ष राष्ट्रपति से नागरिकता संशोधन कानून के बाद हिंसा को लेकर मुलाकात करेगा।
Sanjay Raut, Shiv Sena on being asked if #CitizenshipAmendmentAct will be implemented in Maharashtra: Our Chief Minister (Uddhav Thackeray) will decide on that in Cabinet meeting. https://t.co/h2RTiv6wpY
— ANI (@ANI) December 17, 2019
असम पुलिस ने कहा कि दुर्भाग्य से पुलिस कार्रवाई में 4 लोग मारे गए हैं। स्थिति ऐसी हो गई थी कि अधिक लोगों और संपत्ति को बचाने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी। स्थिति अब बहुत नियंत्रण में है।
मायावती ने कहा कि बसपा के संसदीय दल ने भी राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है। हमारी पार्टी यूपी विधानसभा में भी इस कानून का विरोध करेगी।
नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 को लेकर राज्यभर में बड़े विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर डिब्रूगढ़ जिले में लगाया गया कर्फ्यू में सुबह 6 से 8 बजे तक ढिल दी गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS