CAA : योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा, देश को विभाजित करने की बात करना देशद्रोह

CAA : देश में सीएए और एनआरसी पर हुआ बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी को लेकर आज योगगुरु बाबा रामदेव ने आज देश में सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहे आंदोलन और विरोध प्रदर्शनों का विरोध किया है। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि देश को विभाजित करने की बात करना, हिंसा फैलाना देशद्रोही कृत्य है। किसी भी जिम्मेदार नागरिक या पार्टी को ऐसा नहीं करना चाहिए।
Yog Guru Ramdev over ongoing anti-CAA, NRC protests: Spreading violence, talking of dividing the country, is a traitorous act against the country. No responsible citizen or party should do so. pic.twitter.com/JaAXpoHUh7
— ANI (@ANI) January 27, 2020
पिछले दिनों बाबा रामदेव ने सीएए और एनआरसी प्रदर्शनों के पीछे कुछ विपक्षी दलों, मजहबी लोगों और विदेशी ताकतों का हाथ बताया था। बाबा रामदेव ने साफ तौर पर कहा था कि जिन्ना वाली आजादी की बात करना देश के साथ खुली गद्दारी है। ऐसे लोगों पर तो कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए।
बाबा रामदेव ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कई बार साफ-साफ कहा है कि सीएए से किसी की नागरिकता खत्म नहीं हो रही है। यह तो नागरिकता देने का कानून है। इससे किसी भारतीय मुस्लिम की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS