कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी का किया ऐलान, नवजोत सिंह सिद्धू पर बोला सीधा हमला

पंजाब (Punjab) की राजधानी चंडीगढ़ में आज राज्य के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान सबसे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने कार्यकाल में हुए काम काजों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन 4.5 वर्षों के दौरान जब मैं सीएम था, हमने जो हासिल किया है, उसके सभी कागजात यहां दिए गए हैं। जब मैंने पदभार संभाला था तब का यह हमारा घोषणापत्र है। हमने जो हासिल किया है उसका यह हमारा घोषणापत्र है।
मैं 10 साल सेना में रहा हूं
दूसरी ओर, मैं 9.5 साल तक पंजाब का गृह मंत्री रहा। कोई जो 1 महीने से गृह मंत्री रहा है, ऐसा लगता है कि वह मुझसे ज्यादा जानता है... कोई भी परेशान पंजाब नहीं चाहता। हमें समझना चाहिए कि हम पंजाब में बहुत मुश्किल दौर से गुजरे हैं। सुरक्षा उपायों को लेकर जो मेरा मखौल उड़ाते हैं। मेरी बेसिक ट्रेनिंग एक सैनिक की है। मैं 10 साल सेना में रहा हूं। मेरे प्रशिक्षण की अवधि से लेकर सेना छोड़ने के समय तक, इसलिए मुझे मूल बातें पता हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू बोला हमला
नई पार्टी के बनाने को लेकर जब उनसे पूछा गया तो कैप्टन ने कहा, मैं एक पार्टी बना रहा हूं। अब सवाल ये है कि पार्टी का नाम क्या है, ये मैं आपको नहीं बता सकता क्योंकि ये मैं खुद नहीं जानता। जब चुनाव आयोग पार्टी के नाम और चिन्ह को मंजूर करता है, मैं आपको बता दूंगा। हम सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। जहां तक सिद्धू (नवजोत सिंह सिद्धू) की बात है, वह जहां से भी लड़ेंगे, हम उनसे लड़ेंगे।
Tomorrow we are taking some people with us, around 25-30 people, and we will be meeting the Home Minister on this issue: Captain Amarinder Singh, in Chandigarh over Centre's three farm laws pic.twitter.com/hHx5l4gD5k
— ANI (@ANI) October 27, 2021
केंद्र की मोदी सरका के द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों को लेकर कैप्टन अरमिंदर सिंह ने कहा कि कल (गुरुवार) को हम कुछ लोगों को अपने साथ ले जा रहे हैं, लगभग 25-30 लोग, और हम इस मुद्दे पर गृह मंत्री से मिलेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS