नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर बरसे कैप्टन अमरिंदर सिंह, कहा- वे पंजाब के लिए सही व्यक्ति नहीं, जीतने नहीं दूंगा चुनाव

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर हमला बोला है। सिद्धू को उन्होंने पंजाब के लिए सही व्यक्ति नहीं बताया है। साथ ही उन्होंने सिद्धू को कहा है कि वे कहीं से भी चुनाव लड़ें मैं उसे जीतने नहीं दूंगा।
समचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि मैं कांग्रेस में नहीं रहूंगा, मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं। सिद्धू पर हमला बोते हुए उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि सिद्धू पंजाब के लिए सही आदमी नहीं है, वो जहां से भी लड़ेगा मैं उसे नहीं जीतने दूंगा।
फ्लोर टेस्ट विधानसभा अध्यक्ष को देखना है, अगर ऐसे हालात बन जाते हैं कि कोई पार्टी बहुमत खो देती है तो अध्यक्ष फैसला करता है। ये मेरा काम नहीं है। अफसर हटाने का काम प्रधान का नहीं है, अफसर को मुख्यमंत्री लगाता, हटाता और बदलता है। मेरे 9.5 साल के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में कई प्रधान रहे हैं, हमारी एक-दूसरे से बातचीत होती थी। लेकिन कभी ये हाल नहीं थे जो सिद्धू ने बनाए हैं। सिद्धू पंजाब के लिए सही व्यक्ति नहीं है, अगर वो चुनाव लड़ेगा, जहां से भी लड़ेगा मैं उसको नहीं जीतने दूंगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू से तकरार के बाद 18 सितंबर को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह 28 सितंबर को दिल्ली आए और अमित शाह से मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद कैप्टन के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी। हालांकि, कैप्टन ने मुलाकात के बाद अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा था कि गृहमंत्री अमित शाह के साथ उन्होंने किसानों के मुद्दे पर चर्चा की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS