लोकसभा चुनाव 2019ः राहुल गांधी ने फिर कहा 'चौकीदार चोर है', मामला दर्ज

लोकसभा चुनाव 2019ः राहुल गांधी ने फिर कहा चौकीदार चोर है, मामला दर्ज
X
बिहार के समस्तीपुर में राहुल गांधी एक चुनावी जनसभा सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके एक बयान पर बिहार के एक कोर्ट में मामला दर्ज किया गया है।

बिहार के समस्तीपुर में राहुल गांधी एक चुनावी जनसभा सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके एक बयान पर बिहार के एक कोर्ट में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समस्तीपुर की जनसभा में भीड़ से 'चौकीदार चोर है' कहने के लिए उकसा रहे थे और बार-बार भीड़ से पूछ रहे थे कि 'चौकीदार चोर है' कि नहीं? राहुल के इस बयान पर एक स्थानीय वकील ने आरा सिविल कोर्ट में एक मामला दर्ज करवा दिया है। रैली में राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।

बता दें कि 'चौकीदार चोर है' बयान को लेकर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में खेद जताया था। उन्होंने कहा था कि चुनावी माहौल की गर्मी के बीच ऐसा बयान निकल गया। कोर्ट में दाखिल हलफनामे में राहुल ने कहा कि मेरा इरादा कोर्ट के आदेश को गलत प्रस्तुत करने का नहीं था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story