Cash-For-Query: महुआ मोइत्रा पर BJP MP दुबे का हमला, बोले- TMC सांसद के पास इंटरव्यू देने का समय लेकिन...

Cash-For-Query: महुआ मोइत्रा पर BJP MP दुबे का हमला, बोले- TMC सांसद के पास इंटरव्यू देने का समय लेकिन...
X
Cash-For-Query: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के 31 अक्टूबर को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश ना होने को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोइत्रा के पास इंटरव्यू में जाने का समय है लेकिन...

Cash-For-Query Controversy: भाजपा नेताओं और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बीच चल रहे कैश फॉर क्वेरी विवाद और वाकयुद्ध के बीच, निशिकात दुबे ने कहा कि तृणमूल सांसद के पास टीवी इंटरव्यू में आने के लिए भरपूर समय है, लेकिन लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के लिए समय नहीं है, जिसने शुरू में उन्हें 31 अक्टूबर को बुलाया था। हालांकि, अब 2 नवंबर को मोइत्रा को एथिक्स कमेटी के सामने पेश होना ही होगा। समिति की तरफ से कहा गया कि अब तारीख नहीं बदली जाएगी।

बीजेपी सांसद बोले- इंटरव्यू में जाने के लिए टाइम

भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर महुआ मोइत्रा पर तीखा वार किया है। उन्होंने लिखा कि मीडिया के सभी सम्मानित साथियों से आग्रह है कि पैसे लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखना व भ्रष्टाचार की जांच लोकसभा की Ethics कमेटी कर रही है। कमिटि के पास क्या आया है यह गोपनीय है। आरोपी को कमेटी के पास जाने का समय नहीं है लेकिन मीडिया में इंटरव्यू देने का पूरा समय है।

उन्होने कहा कि मैंने आजतक इस विषय पर किसी मीडिया को साक्षात्कार नहीं दिया है, यह संसद की गरिमा है। आरोपी सांसद के मित्र हीरानंदानी ने ही उनके विदेश जाने, ठहरने, कीमती सामान देने व ट्रैवलिंग एक्सपेंश (Cash) देने की बात हलफनामे में की है। कमेटी के रिपोर्ट का इंतज़ार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पक्ष-विपक्ष, महिला-पुरुष नहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा, भ्रष्टाचार, संसद की गरिमा व हम सांसदों के चाल-चलन, व्यवहार का सवाल है। इस मामले पर संसद को ही फैसला करने दें।

महुआ मोइत्रा ने टीएमसी की चुप्पी पर क्या कहा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महुआ मोइत्रा ने शनिवार को कहा कि दर्शन हीरानंदानी को अडानी के खिलाफ बोलने के लिए उन्हें भुगतान नहीं करना पड़ता है क्योंकि वह खुद अडानी के खिलाफ बोलती हैं। उन्होंने कहा कि अगर दर्शन हीरानंदानी इतने राष्ट्र-विरोधी हैं, तो उन्हें उत्तर प्रदेश में 30,000 करोड़ रुपये का कारोबार करने की इजाजत क्यों दी गई है। अपने मुद्दे पर तृणमूल की चुप्पी पर, महुआ मोइत्रा ने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के हालिया विरोध जैसे वास्तविक, राष्ट्रीय मुद्दों पर केंद्रित है। मैं इस मामले पर जवाब देने के लिए अकेली ही काफी हूं।

Tags

Next Story