Cash-For-Query Case: लोकसभा एथिक्स कमेटी ने 2 नवंबर को TMC सांसद को बुलाया, कहा- तारीख नहीं बदलेंगे

Cash-for-query case: लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने कैश-फॉर-क्वेरी घोटाले के संबंध में महुआ मोइत्रा को 2 नवंबर को तलब किया है। तृणमूल कांग्रेस सांसद की इस दलील पर कि वह 5 नवंबर तक पैनल के सामने पेश नहीं हो पाएंगी। कमेटी ने कहा कि वह 2 नवंबर से आगे पेश होने की तारीख बढ़ाने के किसी आग्रह पर विचार नहीं करेगा। उनको एथिक्स कमेटी के सामने आकर अपना पक्ष रखना होगा।
बता दें कि कैश-फॉर-क्वेरी मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने बीजेपी नेता निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई का पक्ष पहले ही सुन लिया है। एथिक्स कमेटी ने अपनी पहली मीटिंग के बाद कहा था कि इस मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का पक्ष जानने के बाद इस मामले में किसी और गवाह को आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
टीएमसी सांसद ने लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया था
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा था कि उन्होंने अपनी संसद लॉगिन आईडी और पासवर्ड व्यवसायी और अपने दोस्त दर्शन हीरानंदानी को दिया था ताकि कोई उनसे पूछे जाने वाले सवालों को टाइप कर सके। उन्होंने आगे बताया कि सवाल डालने के बाद उनके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आता है और ओटीपी देने के बाद ही सवाल सबमिट होता है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा अपने निर्वाचन क्षेत्र में व्यस्त रहती हूं। इसी वजह से उन्होंने सवाल टाइप किए थे। हालांकि, ओटीपी बताने के बाद ही वह सवाल सबमिट होता है।
Cash-for-query case: Lok Sabha Ethics Committee asks TMC MP Mahua Moitra to appear before the Committee on November 2. pic.twitter.com/dMNxazUYYU
— ANI (@ANI) October 28, 2023
निशिकांत दुबे ने लगाया आरोप
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने आज एक बार फिर महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सूचना के अनुसार दर्शन हीरानंदानी व दुबई दीदी (सांसद) एक-दूसरे के संपर्क में हैं। ये गवाह को प्रभावित करने की साजिश रच रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष को इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS