Cash-For-Query Case: लोकसभा एथिक्स कमेटी ने 2 नवंबर को TMC सांसद को बुलाया, कहा- तारीख नहीं बदलेंगे

Cash-For-Query Case: लोकसभा एथिक्स कमेटी ने 2 नवंबर को TMC सांसद को बुलाया, कहा- तारीख नहीं बदलेंगे
X
Cash-For-Query Case: तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा को कैश-फॉर-क्वेरी मामले में 2 नवंबर को लोकसभा आचार समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। इसके बाद तारीख में बदलाव नहीं किया जाएगा।

Cash-for-query case: लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने कैश-फॉर-क्वेरी घोटाले के संबंध में महुआ मोइत्रा को 2 नवंबर को तलब किया है। तृणमूल कांग्रेस सांसद की इस दलील पर कि वह 5 नवंबर तक पैनल के सामने पेश नहीं हो पाएंगी। कमेटी ने कहा कि वह 2 नवंबर से आगे पेश होने की तारीख बढ़ाने के किसी आग्रह पर विचार नहीं करेगा। उनको एथिक्स कमेटी के सामने आकर अपना पक्ष रखना होगा।

बता दें कि कैश-फॉर-क्वेरी मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने बीजेपी नेता निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई का पक्ष पहले ही सुन लिया है। एथिक्स कमेटी ने अपनी पहली मीटिंग के बाद कहा था कि इस मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का पक्ष जानने के बाद इस मामले में किसी और गवाह को आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

टीएमसी सांसद ने लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया था

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा था कि उन्होंने अपनी संसद लॉगिन आईडी और पासवर्ड व्यवसायी और अपने दोस्त दर्शन हीरानंदानी को दिया था ताकि कोई उनसे पूछे जाने वाले सवालों को टाइप कर सके। उन्होंने आगे बताया कि सवाल डालने के बाद उनके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आता है और ओटीपी देने के बाद ही सवाल सबमिट होता है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा अपने निर्वाचन क्षेत्र में व्यस्त रहती हूं। इसी वजह से उन्होंने सवाल टाइप किए थे। हालांकि, ओटीपी बताने के बाद ही वह सवाल सबमिट होता है।

निशिकांत दुबे ने लगाया आरोप

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने आज एक बार फिर महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सूचना के अनुसार दर्शन हीरानंदानी व दुबई दीदी (सांसद) एक-दूसरे के संपर्क में हैं। ये गवाह को प्रभावित करने की साजिश रच रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष को इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Tags

Next Story