Cash For Query Row: महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी से मांगा और समय, पेश ना होने की बताई ये बड़ी वजह

Cash For Query Row: तृणमूल की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने रिश्वत के बदले सवाल के आरोपों के संबंध में लोकसभा एथिक्स कमेटी के समन का जवाब दिया है। कमेटी ने उनको 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा था। हालांकि, उन्होंने कमेटी के सामने उपस्थित होने में असमर्थता व्यक्त की है। मोइत्रा ने कहा कि वह 5 नवंबर के बाद कमेटी की पसंद की किसी भी तारीख और समय पर पहुंच सकती हैं।
महुआ मोइत्रा ने एक्स पोस्ट कर लिखा
महुआ मोइत्रा ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि मैं पश्चिम बंगाल राज्य का प्रतिनिधित्व करता हूं जहां दुर्गा पूजा सबसे बड़ा त्योहार है। मैं पहले से ही अपने क्षेत्र में कई पूर्व-निर्धारित विजयादशमी सम्मेलनों-बैठकों में भाग लेने के लिए प्रतिबद्ध हूं। 30 अक्टूबर से 4 नवंबर 2023 तक मैं दिल्ली नहीं आ सकती हूं। अपनी व्यक्तिगत उपस्थिति के लिए ज्यादा समय की मांग करते हुए, महुआ मोइत्रा ने लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी का उदाहरण दिया, जिनके बारे में महुआ ने कहा कि उन्हें समय दिया गया क्योंकि उनका चुनाव कार्य पहले से तय था।
Amid bribery allegations against her, TMC MP Mahua Moitra says, "I look forward to deposing (before the Ethics Committee of Parliament) immediately after my pre-scheduled constituency programmes end on Nov 4."
— ANI (@ANI) October 27, 2023
Moitra has been summoned by Ethics Committee of Parliament on October… pic.twitter.com/gZErkG9Erz
टीएमसी सांसद ने एथिक्स कमेटी के चैयरमैन पर भी साधा निशाना
टीएमसी सांसद ने एक्स पोस्ट में लोकसभा एथिक्स कमिटी के चेयरमैन पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि एथिक्स कमिटी के चेयरमैन ने 31 अक्टूबर को रात 7:20 बजे आधिकारिक पत्र ईमेल करने से पहले ही मेरे समन की लाइव टीवी जैसी घोषणा कर दी। सभी शिकायतें और हलफनामे को भी मीडिया में जारी कर दिया गया।
महुआ ने कहा कि एक विधायक और सांसद दोनों के रूप में उनकी ईमानदारी का बेदाग रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि यह देखते हुए कि मैं विपक्ष का एक मुखर सदस्य हूं जो विभिन्न कॉर्पोरेट घोटालों और राष्ट्रीय महत्व से संबंधित मुद्दों के खिलाफ अपनी आवाज को उठाती हूं। इसीलिए, मेरे खिलाफ इस तरह का अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में यह जरूरी है कि मुझे अपना बचाव करने का अवसर दिया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS