Cash For Query Row: महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल पहुंचे BJP सांसद, किया ये दावा

Cash For Query Row: महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल पहुंचे BJP सांसद, किया ये दावा
X
Cash For Query Row: महुआ मोइत्रा से जुड़े कैश-फॉर-क्वेश्चन मामले को लेकर बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने लोकपाल को शिकायत की है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के कार्यों की जांच करने की मांग की है।

Cash For Query Row: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर एक व्यवसायी से "नकद और उपहार के बदले संसद में सवाल पूछने" का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब बीजेपी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने लोकपाल को पत्र लिखकर टीएमसी (TMC) नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ जांच करने की मांग की है।

इसको लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आज शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि आज लोकपाल के पास शिकायत दर्ज कराई। केवल लोकपाल ही सांसदों और मंत्रियों के भ्रष्टाचार को देखता है, सीबीआई इसका माध्यम है।

बीजेपी सांसद ने इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक जांच समिति गठित करने का आग्रह किया था। इसके साथ ही उन्होंने टीएमसी नेता को सदन से तत्काल निलंबित करने की भी मांग की थी। वहीं, बीजेपी सांसद के आरोपों पर महुआ मोइत्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अपमानजनक, झूठा और निराधार करार दिया था। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता पर तंज कसते हुए कहा था कि सीबीआई का स्वागत है।

बीजेपी सांसद ने लगाया था ये आरोप

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने रविवार 15 अक्टूबर को तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि टीएमसी की नेता महुआ मोइत्रा लोकसभा में सवाल पूछने के पैसे लेती हैं। उन्होंने दावा किया था कि महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से नकदी और उपहार लिए हैं।

महुआ मोइत्रा ने भेजा था कानूनी नोटिस

वहीं, बीजेपी सांसद के आरोपों का टीएमसी नेता ने जवाब दिया। महुआ मोइत्रा ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा था कि जांच के लिए सीबीआई का स्वागत है। इसके अलावा महुआ मोइत्रा ने सोमवार यानी 16 अक्टूबर को उनके खिलाफ झूठे और अपमानजनक आरोपों पर कानूनी नोटिस भेजा था।

यह भी पढ़ें:- ABES College Row: इंजीनियरिंग कॉलेज में जय श्री राम के नारे पर बवाल, हिंदू दल ने पढ़ी हनुमान चालीसा

Tags

Next Story