Odisha: बालासोर रेल हादसे पर CBI एक्शन, तीन रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार

Odisha: बालासोर रेल हादसे पर CBI एक्शन, तीन रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार
X
Balasore Rail Accident: बालासोर रेल हादसे पर गुरुवार को सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए 3 रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान, सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता और तकनीशियन पप्पू कुमार शामिल हैं।

Balasore Rail Accident: बालासोर रेल हादसे पर गुरुवार को सीबीआई ने कार्रवाई (CBI action) की है। सीबीआई ने सीआरपीसी की धारा 304 (गैर इरदातन हत्या) और 201 (सबूतों से छेड़छाड़ और गायब करना) के तहत 3 रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान, सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता और तकनीशियन पप्पू कुमार शामिल हैं।

बता दें कि बालासोर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन (Bahanaga Bazar Railway Station) के पास हुए इस भीषण रेल हादसे के बाद रेलवे की तरफ से जांच के लिए कमेटी गठित की गई थी। इसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिया गया था। कमेटी ने जांच में पाया कि हादसे का मुख्य कारण गलत सिग्नल था, जिसमें रेलवे के कर्मचारियों की लापरवाही स्पष्ट पाई गई थी। रेलवे सुरक्षा आयोग (Commission of Railway Safety) की ओर से रेलवे बोर्ड (Railway Board) को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि सिग्नलिंग कार्य में खामियों के बावजूद बहानगा बाजार के स्टेशन प्रबंधक ने सतर्कता नहीं बरती। अगर उन्होंने सिग्नल एंड टेलिकॉम (S&T) कर्मचारियों को दो समानांतर पटरियों को जोड़ने वाले स्विचों के 'बार-बार असामान्य व्यवहार' की सूचना दी होती, तो वे उपचारात्मक कदम उठा सकते थे।

Also read: Balasore Train Accident: विस्तार से समझिए हादसे की Inside Story, इतने पैसेंजर थे सवार

गौरतलब है कि 2 जून को ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) जिले में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास शाम को करीब 7 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। इसके बाद इसकी चपेट में बगल से गुजर रही यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Yesvantpur-Howrah Superfast Express) भी आ गई थी। इस रेल हादसे में करीब 290 लोगों की मौत हो गई थी और 1 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। दुर्घटना के कुछ दिन बाद बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन को सील भी कर दिया गया था।

Also read: Balasore Train Accident: रेल हादसों के बाद शास्त्री-नीतीश समेत इन मंत्रियों ने छोड़ा था पद

Tags

Next Story