सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव को किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

CBI arrests Bhola Yadav: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI- सीबीआई) ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के तत्कालीन ओएसडी (OSD) भोला यादव (Bhola Yadav) को नौकरी के लिए कथित जमीन के मामले में गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीबीआई की टीम के द्वारा बिहार (Bihar) में करीब चार जगहों पर तलाशी जारी है। जिसमें 2 पटना में और 2 दरभंगा में स्थान शामिल हैं। भोला यादव, लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी हैं।
CBI arrests Bhola Yadav, then OSD of former Railway Minister Lalu Prasad Yadav, in the alleged land for job case.
— ANI (@ANI) July 27, 2022
Searches underway at around four locations in Bihar pic.twitter.com/6PkAosUYJp
रिपोर्ट के मुताबिक, भोला यादव को आज सुबह दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पटना में जिन जगहों की तलाश की जा रही है उनमें से एक भोला यादव के सीए का है। सूत्रों के अनुसार, यादव को 2004 और 2009 के बीच हुए रेलवे भर्ती घोटाला मामले का सरगना बताया जाता है।
यह आरोप लगाया जाता है कि पटना में प्रमुख संपत्तियों को पूर्व मंत्री के परिवार के सदस्यों को उनके मालिकों और उनके परिवारों को रेलवे की नौकरी के बदले में बेच दिया गया था या उपहार में दिया गया था। सीबीआई ने इस मामले में 18 मई को लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS