Bribery Case: सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, Tata Power के कार्यकारी निदेशक समेत 6 हुए गिरफ्तार

सीबीआई (CBI) ने टाटा पावर से जुड़े रिश्वत मामले में 'पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया' के कार्यकारी निदेशक बीएस झा समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने गुरुवार को टाटा पावर प्रोजेक्ट्स के 6 वरिष्ठ अधिकारियों और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के एक कार्यकारी निदेशक को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी तरफ अभी भी दिल्ली एनसीआर में तलाशी जारी है।
5 Tata Projects executives, including Executive VP Deshraj Pathak & Assistant VP RN Singh, arrested in Power Grid bribery case: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) July 7, 2022
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में टाटा पावर के कार्यकारी उपाध्यक्ष देशराज पाठक और सहायक उपाध्यक्ष आरएन सिंह भी शामिल हैं। इन लोगों पर रिश्वत लेने का आरोप है। उन्होंने कहा कि अभी हम दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद यानी दिल्ली समेत एनसीआर में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई ने बताया कि टीम ने गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम समेत अन्य जगहों पर रिश्वत मामले में एक निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए तलाशी अभियान चलाया था और इस दौरान झा के गुरुग्राम परिसर से 93 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई।
सूत्रों ने कहा कि टाटा प्रोजेक्ट्स के कुछ कर्मचारियों को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक बीएस झा को रिश्वत की पेशकश करते हुए पकड़ा गया है। तलाशी अभियान के दौरान बीसीआई ने झा के आवास से 93 लाख रुपये बरामद किए हैं।
टाटा प्रोजेक्ट्स से गिरफ्तार लोगों में देशराज पाठक, कार्यकारी वीपी और आरएस सिंह के असाला सहायक वीपी भी शामिल हैं। सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन से पूर्वोत्तर क्षेत्र विद्युत प्रणाली सुधार परियोजना और अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में बड़ी योजनाओं के लिए टेंडर मिला था।
विद्युत मंत्रालय ने बताया कि यह प्रोजेक्ट पूर्वोत्तर में पावर सेक्टर के विकास से संबंधित है और जनवरी में अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में उत्तर पूर्वी परिषद के पहले क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन के दौरान जारी "बिजली पर पासीघाट उद्घोषणा पर आधारित है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS