CBI ने 5 राज्यों में मारा छापा, रिश्वत के आरोप में रेलवे इंजिनियरिंग सर्विस के अधिकारी समेत दो गिरफ्तार

CBI ने 5 राज्यों में मारा छापा, रिश्वत के आरोप में रेलवे इंजिनियरिंग सर्विस के अधिकारी समेत दो गिरफ्तार
X
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रविवार को रेलवे इंजिनियरिंग सर्विस के अधिकारी को 2 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया किया है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रविवार को रेलवे इंजिनियरिंग सर्विस के अधिकारी को 2 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया किया है। एक करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। वहीं इसी दौरान सीबीआई ने 5 राज्यों के 2 ठिकानों पर भी छापेमारी की।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई ने रिश्वत के एक मामले में रेलवे के सीनियर अफसर महेन्द्र सिंह चौहान को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई ने छापेमारी के दौरान रेलवे इंजिनियरिंग सर्विस के एक अधिकारी को 2 अन्य लोगों के साथ 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

फिलहाल, 5 राज्यों के 20 ठिकानों पर छापेमारी जारी है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली, असम, उत्तराखंड, और दो अन्य राज्यों सहित देश भर में 20 स्थानों पर छापेमारी हो रही है।

Tags

Next Story