पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव बाद हुई हिंसा मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तार, 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव बाद हुई हिंसा मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तार, 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
X
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। टीएमसी की जीत के बाद कई महिलाओं ने बलात्कार और हत्या के आरोप लगाए थे।

पंश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के बाद हुई हुए हिंसा के केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई- CBI) ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई ने बीते शनिवार को 15 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी। बता दें कि सीबीआई को कलकत्ता हाई कोर्ट (Kalkatta High Court) ने जांच करने के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। टीएमसी की जीत के बाद कई महिलाओं ने बलात्कार और हत्या के आरोप लगाए थे। सीबीआई ने नादिया जिले में भाजपा समर्थक धर्म मंडल पर हुए कथित हमले के सिलसिले में सीबीआई ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के मुताबिक दो आरोपी- बिजॉय घोष और असीम घोष- को जांच एजेंसी ने गिरफ्तारी से पहले कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था।

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने धर्म मंडल की हत्या की कोशिश के मामलों में 15 जगहों पर छापेमारी की थी। धर्म मंडल के भाई अयान (Ayan) ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि हृदयपुर गांव (hardypur Village) के मूल निवासी उसके परिवार के सदस्य भाजपा (BJP) के समर्थक के तौर पर जाने जाते हैं। उसके भाई की 14 मई की रात को 8 लोगों पिटाई की थी।

शिकायतकर्ता, उसका भाई धर्म (Dharam) और एक अन्य रिश्तेदार सौरभ आरोपियों से संजीत के बचाने के लिये वहां गए तभी आरोपियों ने कथित तौर पर उन्हें भी पीटा। एफआईआर (FIR) के मुताबिक, आरोपियों में से एक उज्जल घोष ने कथित तौर पर एक तेज धार हथियार से धर्म के सिर पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

Tags

Next Story