INX Media Case : पी चिदंबरम की मुश्किलें नहीं हो रही कम, CBI ने किया जमानत याचिका का विरोध

आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) की जमानत याचिका का शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विरोध किया है।
सीबीआई ने कोर्ट में जवाब दाखिल करते हुए जमानत याचिका का विरोध किया है। मामले में सुनवाई 23 सितंबर को होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई ने का कहना है कि इस मामले की जांच अभी चल रही है। ऐसे में अगर पी चिदंबरम को जमानत दी जाती है तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं क्योंकि चिदंबरम बेहद प्रभावशाली व्यक्ति हैं।
INX Media case: CBI opposes the bail plea of P Chidambaram in Delhi High Court. Hearing on bail plea is scheduled to be held on 23 September. CBI has opposed his bail plea through a reply in the matter.
— ANI (@ANI) September 20, 2019
गौरतलब है कि आइएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किए गए पी चिदंबरम ने अपनी जमानत के लिए 11 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था। उन्हेंने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के सीबीआई अदालत के आदेश को भी चुनौती दी है। हालांकि रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत को तीन अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS