WB: कांग्रेस पार्षद तपन कांदू की हत्या की जांच सीबीआई ने शुरू की, चश्मदीद गवाह मृत मिला

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पुरुलिया जिले (Purulia district) में कांग्रेस पार्षद तपन कांदू (Congress councilor Tapan Kandu) की हत्या की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है। लेकिन कांग्रेस पार्षद तपन कांदू की हत्या का चश्मदीद निरंजन वैष्णव (Eyewitness Niranjan Vaishnav) आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चश्मदीद निरंजन वैष्णव, तपन कांदू का बेहद करीबी था और वह उसकी हत्या का चश्मदीद था। पुलिस के मुताबिक, निरंजन वैष्णव का शव झालदा के बैशबपारा में उनके घर में छत से लटका मिला है। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि जिस रू में निरंजन वैष्णव का शव मिला है वहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। अधिकारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
क्या लिखा है सुसाइड नोट में
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने निरंजन के रूम से जो सुसाइड नोट बरामद किया गया है उसमें वैष्णव ने दावा किया है, कांदू की हत्या के सिलसिले में पुलिस द्वारा बार-बार फोन करने की वजह से वह गंभीर तनाव में था। नोट यह भी लिखा है जिस दिन से मैंने तपन कांदु की मौत देखी है जब से मैं मानसिक तनाव में हूं।
उसकी मौत का दृश्य मेरे दिमाग में हर घूम रही है। पुलिस के लगातार फोन करने से मेरा मानसिक तनाव और बढ़ गया। मैंने अपनी अब तक की लाइफ में कभी किसी पुलिस स्टेशन का दौरा नहीं किया। यह असहनीय होता जा रहा है। मैंने यह निर्यण खुद किया है और किसी ने मुझे अपनी जान लेने के लिए मजबूर नहीं किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS