CBI Raids WB Minister: बंगाल नगर निगम भर्ती घोटाल में सीबीआई का एक्शन, मंत्री फिरहाद हकीम के घर पर रेड

CBI Raids WB Minister: पश्चिम बंगाल में नगर निगम भर्ती घोटाले में कथित भष्टाचार के मामले में सीबीआई (CBI) ने एक्शन लिया है। सीबीआई रविवार यानी आज सुबह कोलकाता (Kolkata) के मेयर और कार्य एवं शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम (Firhad Hakim) के घर पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान भारी मात्रा में केंद्रीय सुरक्षाबलों की टीम मौजूद रही। इससे पहले खाद्य मंत्री के आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी।
सीबाआई ने की छापेमारी
बता दें कि सीबीआई ने आज सुबह सबसे पहले चेतला में फिरहाद हकीम के आवास को चारों तरफ से घेर लिया और घर में दाखिल हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार्रवाई नगर निगम (Municipal Recruitment Scam Case) में भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को लेकर की जा रही है। राज्य के खाद्य मंत्री रथिन घोष के घर पर ईडी की छापेमारी के बाद आज सीबीआई ने दक्षिण कोलकाता चेतला में राज्य मंत्री फिरहाद हकीम के आवास पर तलाशी अभियान शुरू किया है।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: CBI searches underway at state minister Firhad Hakim's premises in connection with alleged irregularities in civic body recruitment in West Bengal. pic.twitter.com/ZGXxBqzTX7
— ANI (@ANI) October 8, 2023
कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिया था आदेश
कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) की एकल जजों की पीठ ने इस साल 21 अप्रैल को सीबीआई (CBI) को नगर निगम भर्ती घोटाला (Municipal Recruitment Scam Case) मामले की जांच अपने हाथ में लेने का आदेश दिया था। यह आदेश प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक आवेदन के आधार पर पारित किया गया था। हालांकि, बंगाल सरकार ने आरोप लगाया था कि जस्टिस गंगोपाध्याय के पास नगरपालिका मामलों की सुनवाई का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं था। इस मामले में पहले भी सीबीआई जून में कथित भष्टाचार को लेकर राज्य में कई ठिकानों पर छापेमारी (Raids) कर चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS