FCI में भ्रष्टाचार को लेकर CBI की 50 जगहों पर छापेमारी, डीजीएस गिरफ्तार

सीबीआई (CBI) ने बुधवार को भारतीय खाद्य निगम (FCI) में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। सीबीआई ने इसमें डीजीएम स्तर के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 50 स्थानों पर छापेमारी की है। इस मामले में बुधवार को अधिकारियों ने दी है।
सीबीआई (CBI) के अधिकारियों ने कहा कि एफसीआई (FCI) में तकनीकी सहायकों से लेकर कार्यकारी निदेशकों तक की भूमिका एजेंसी की जांच के दायरे में है। उन्होंने कहा कि एफसीआई में एक उप महाप्रबंधक (DGM) को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए जाने के बाद छापेमारी शुरू की गई।
उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा के कई शहरों के साथ ही दिल्ली में दो स्थानों पर भी छापेमारी की गई। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एफसीआई में भ्रष्टाचार के गठजोड़ के खिलाफ अभियान शुरू किया है। जिसमें खाद्यान्न की खरीद, भंडारण और वितरण में लगे अधिकारियों, चावल मिल मालिकों, अनाज व्यापारियों आदि की एक पूरी श्रृंखला शामिल है। अधिकारियों ने कहा कि इसको लेकर सीबीआई के पास कई शिकायतें मिली थी। इसके बाद पिछले छह महीने से सीबीआई खुफिया जानकारी जुटा रही थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार के कर्मचारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में रहेगी।
बता दें कि सीबीआई पिछले कई महीनों में एफसीआई में भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी। शिकायतों के बाद से सीबीआई की एक टीम इस मामले में खुफिया जानकारी इकट्ठी कर रही थी। इस मामले में सीबीआई ने एक डीजीएम अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही सीबीआई की टीम दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS