CBI ने बसपा विधायक विनय तिवारी की कंपनी पर मारा छापा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज बैंक लोन घोटाले के मामले में गंगोत्री इंटरप्राइजेज के ठिकानों पर छापेमारी की है। गंगोत्री इंटरप्राइजेज कंपनी पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक विनय तिवारी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई ने आज 1500 करोड़ के बैंक लोन घोटाले के मामले में लखनऊ, गोरखपुर और नोएडा में गंगोत्री इंटरप्राइजेज के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान कंपनी के ऑफिस पहुंची सीबीआई टीम ने घंटों दस्तावेज खंगाले और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ भी की।
बताया जा रहा है कि गंगोत्री इंटरप्राइजेज कंपनी ने बैंक लोन लिया था। इसके बाद कंपनी ने लोन की रकम को समय से वापस नहीं किया। इसके बाद बैंक ने शिकायत की। बैंक का आरोप है कि बैंक लोन हड़प कर दूसरी जगह निवेश किया गया। इस पर सीबीआई ने आज कंपनी के कई ठिकानों पर छापेमारी की। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई को कुछ भी नगदी नहीं मिली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS