पीएनबी 125 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में सीबीआई के छापे, दो कंपनियों पर तीन मामले दर्ज

नई दिल्ली। सीबीआई ने गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक में 125 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में नागपुर स्थित दो कंपनियों और भुवनेश्वर स्थित एक फर्म के खिलाफ तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। जांच एजेंसी ने नागपुर स्थित लिंकसन इस्पात और ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक यशवंत सांगला पर लगभग 93 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी के मामले में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए। लिंकसन इंटरनेशनल लिमिटेड के खिलाफ मामले 62 करोड़ रुपये के घाटे से संबंधित हैं, जबकि लिंकसन इस्पात और ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड पर 31 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का आरोप है। बैंक ने आरोप लगाया है कि कोयले का कारोबार करने वाली कंपनियों ने कथित रूप से जाली दस्तावेजों के आधार पर सुविधाओं का लाभ उठाया और आम निदेशकों वाली कंपनियों को ऋण राशि दी। बैंक ने उल्लेख किया कि आरोपी कंपनी के वित्तीय रिकॉर्ड पर हस्ताक्षर करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट, उन कंपनियों के वित्तीय दस्तावेजों को मंजूरी दे रहे थे जिनके बारे में संदेह था।
ओडिशा-कोलकाता में छापे
भुवनेश्वर में सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक को 31 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाने के आरोप में चार बैंक अधिकारियों समेत निजी फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीबीआई ने इस मामले में ओड़िशा और कोलकाता समेत अनेक जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने का दावा किया गया है। भुवनेश्वर के बैंक अधिकारियों ने एक निजी कंपनी और उसके अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर नियमों की अनदेखी करते हुए छूट दी। उन्हें कंपनी के खाते में ओवरड्यू चेक सुविधा और लैटर ऑफ क्रेडिट सुविधा समेत तमाम सुविधाएं दी गईं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS