Breaking : सुप्रीम कोर्ट की वकील इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर के आवास पर CBI की छापेमारी

सुप्रीम कोर्ट की जानी-मानी वकील इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर के आवास पर आज यानी गुरूवार को सीबीआई ने छापेमारी की है। सीबीआई के द्वारा यह छापेमारी विदेशी फंडिंग कानून के कथित उल्लंघन के कारण विदेशी अंशदायी (विनियमन) अधिनियम, 2010 संबंध में की गई है। सीबीआई ने इस मामले में दोनों के खिलाफ मामला पहले ही दर्ज कर लिया है। जिसके बाद आज दिल्ली व मुंबई में उनके ऑफिस व ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
CBI is carrying out raids at the residence of Supreme Court advocates Indira Jaising and Anand Grover, in connection with Foreign Contribution (Regulation) Act (FCRA) violation case pic.twitter.com/lM3axyurjP
— ANI (@ANI) July 11, 2019
वहीं वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने सीबीआई पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्रोवर और मुझे उन मानवाधिकार कार्यों के लिए लक्षित किया जा रहा है जो हमनें वर्षों से किए हैं।
Supreme Court advocate, Indira Jaising on CBI raid at her residence in Delhi, in connection with Foreign Contribution (Regulation) Act (FCRA) violation case: Mr Grover and I are being targeted for the human rights work that we have done over the years. pic.twitter.com/69vtrLSCaf
— ANI (@ANI) July 11, 2019
वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह के साथ आनंद ग्रोवर पर भी सीबीआई ने कार्रवाई की है। सीबीआई के मुताबिक दोनों के खिलाफ हेराफेरी का साक्ष्य है। जिसके बाद उनके आवास और दफ्तर पर छापेमारी की गई है। सीबीआई ने यह भी कहा कि दोनों आरोपियों ने अवैध रूप से विदेशी चंदा लिया है। इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS