West Bengal: BJP विधायक के घर पर CBI ने मारा छापा, नगर पालिका भर्ती घोटाले से जुड़ा है मामला

West Bengal: BJP विधायक के घर पर CBI ने मारा छापा, नगर पालिका भर्ती घोटाले से जुड़ा है मामला
X
WB Municipality Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल के नगर निकायों में भर्ती में गड़बड़ी से जुड़े मामले में सीबीआई ने आज सोमवार को बीजेपी विधायक के घर पर छापेमारी की है।

WB Municipality Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल के नगर निकायों में भर्ती में गड़बड़ी से जुड़े मामले में सीबीआई एक्शन मोड़ में दिख रही है। बीते दिनों इसी को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी के दो नेताओं के घर पर छापेमारी की गई थी। इस बीच जानकारी मिल रही है कि सीबीआई ने सोमवार को बीजेपी विधायक पार्थ सारथी के घर पर छापेमारी की है। पार्थ सारथी बंगाल की रानाघाट विधानसभा सीट से विधायक हैं।

राज्य के 6 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी

दरअसल, पार्थ पहले टीएमसी में थे। उन्होंने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के दौरान टीएमसी से मुंह मोड़ लिया और बीजेपी से नाता जोड़ लिया। पार्थ सारथी चटर्जी टीएमसी में रहते हुए रानाघाट नगर पालिका के चेयरमैन थे। खबरों की मानें तो पार्थ के घर के अलावा नगर पालिका भर्ती घोटाले के मामले में राज्य में छह और जगहों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है।

15 जगहों पर हुई छापेमारी

गौरतलब है कि बीते दिन रविवार को भी कोलकाता के मेयर और टीएमसी नेता फिरहाद हकीम और टीएमसी विधायक मदन मित्रा के घरों समेत 15 जगहों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी। टीएमसी नेताओं के घर छापेमारी की खबर सामने आते ही पश्चिम बंगाल में सियासत गरमा गई। इसके बाद उनके समर्थकों और टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

ये है पूरा मामला?

दरअसल, यह मामला 9 पहले का है। पश्चिम बंगाल में 2014 और 2018 में नगर निकायों के ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर भर्तियां हुई थीं, जिनमें अनियमितताएं पाई गई थी। खबरों की मानें तो विभिन्न नगर पालिकाओं, जिला प्राथमिक स्कूल परिषद और अन्य जगहों पर ग्रुप सी और ग्रुप डी में भर्तियों के लिए एक निजी कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। जिनमें प्रश्न पेपर बनाना, प्रिंटिंग, ओएमआर शीट की स्कैनिंग और फाइनल मेरिट लिस्ट बनाने तक का पूरा काम इस एक ही कंपनी को दिया गया था। सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर यह छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढें:- Delhi: तंजानिया की President और PM मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू, राष्ट्रपति भवन में हुआ स्वागत

Tags

Next Story