ITNL कंपनी के Scam का खुलासा, 19 बैंकों से 6,524 करोड़ की ठगी, CBI ने दर्ज की FIR

CBI ने बैंकों से धोखाधड़ी करने के मामले में IL&FS, उसकी सहायक कंपनी सहित उसके निदेशकों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर लिया है। बता दें कि IL&FS और उसकी सहायक कंपनी पर देश के 19 बैंकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी पर वर्ष 2016 से 2018 के बीच 6,524 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने इस कंपनी के निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनसे मामले में पूछताछ की जा रही है।
2018 में दिवालियापन के लिए आवेदन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IL&FS कंपनी ने कथित तौर पर जिन बैंकों के साथ धोखाधड़ी की है, उनमें पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और यस बैंक (Yes Bank) शामिल हैं। बता दें कि IL&FS ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क IL&FS की एक सहायक कंपनी है, इसने साल 2018 में दिवालियापन के लिए आवेदन किया था।
CBI files FIR against IL&FS Transportation Network Limited and its directors for allegedly cheating 19 banks and causing wrongful loss worth Rs 6,524 crores (as of 31.10.2021) to the lending banks and corresponding wrongful gain to themselves.
— ANI (@ANI) June 2, 2023
केनरा बैंक ने CBI को दी शिकायत
केनरा बैंक (Canara Bank) ने CBI को शिकायत देते हुए कहा कि ITL कंपनी ने 6,524 करोड़ रुपये से अधिक के सार्वजनिक धन का गबन कर लिया है। इस कंपनी ने इसी तरह से सभी उधारदाताओं को धोखा दिया है। बैंक ने कहा कि आरोपी व्हाइट कॉलर अपराधी हैं, जो कानून की पेचीदगियों की अच्छी जानकारी रखते हैं। इसी कारण से खुद को कानून के शिकंजे से बचाते आ रहे हैं।
इसके अलावा FIR में कहा गया है कि IL&FS और उसके निदेशकों द्वारा साल 2018 में राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण द्वारा नए निदेशक मंडल की नियुक्ति के बाद धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। इसने मूल फर्म आईएल एंड एफएस का अधिग्रहण किया था। FIR में यह भी कहा था कि ITNL ने कंपनी सॉफ्टवेयर में रिकॉर्ड दर्ज किए बिना ही पैसे ट्रांसफर किए हैं।
ये भी पढ़ें...फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर ने थाने में पहुंचकर पुलिस कर्मचारियों को धमकाया, देखेंं फिर क्या हुआ
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS