CBI ने 4,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में कॉर्पोरेट पॉवर लिमिटेड के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 4 हजार करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में कॉर्पोरेट पॉवर लिमिटेड नामक कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
बैंक धोखाधड़ी के मामले की जानकारी सीबीआई के अधिकारियों ने दी है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को नागपुर, मुंबई, रांची, कोलकाता, दुर्गापुर, गाजियाबाद और विशाखापत्तनम समेत देश के इन सभी शहरों की 16 जगहों पर तलाशी की गई थी। कोलकाता से संचालित कंपनी ने कथित तौर पर 20 बैंकों के एक संघ के साथ 4037.87 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी।
इस मामले को लेकर सीबीआई की ओर से एक बयान जारी किया गया था। जिसको लेकर सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि आरोप लगाया गया कि कथित कर्जदार कंपनी ने 2009 से 2013 के बीच हेरफेर करके परियोजना लागत संबंधी कागज जमा किए थे और बैंक से धन प्राप्त किया था। सीबीआई ने प्राथमिकी में कंपनी और उनके प्रवर्तकों एवं निदेशकों को नामजद किया है।
बता दें कि सीबीआई को 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक बैंक धोखाधड़ी मामले में शिकायत मिली थी। जिसको लेकर ही सीबीआई की टीम देश के कई शहरों में बैंक धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों की जांच कर रही है। सीबीआई ने नागपुर, मुंबई, रांची, कोलकाता, दुर्गापुर, गाजियाबाद और विशाखापत्तनम समेत इन सभी शहरों की 16 जगहों पर तलाशी की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS