IIT Madras : छात्रा फातिमा लतीफ की मौत मामले में सीबीआई का चौंकाने वाला खुलासा, धार्मिक भेदभाव के चलते उकसाने का था आरोप, जानिये मामला

IIT Madras : छात्रा फातिमा लतीफ की मौत मामले में सीबीआई का चौंकाने वाला खुलासा, धार्मिक भेदभाव के चलते उकसाने का था आरोप, जानिये मामला
X
आईटीआई मद्रास की छात्रा 9 नवंबर 2019 का शव पंखे से लटका मिला था। मौके से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला, लेकिन उसके फोन पर एक प्रोफेसर पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया था।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आईटीआई मद्रास (IIT Madras) में छात्रा फातिमा लतीफ (Fatima Latif) की मौत मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। सीबीआई का कहना है कि लतीफ ने सुसाइड (Suicide ) किया था और अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि छात्रा को मानसिक प्रताड़ना (Mental Harassment) देने की संभावना से भी इंकार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईटीआई मद्रास की छात्रा 9 नवंबर 2019 का शव पंखे से लटका मिला था। मौके से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला, लेकिन उसके फोन पर एक प्रोफेसर पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि प्रोफेसरों ने धार्मिक भेदभाव के चलते यह बर्दाश्त नहीं किया कि उनकी बेटी टॉप कैसे कर सकती है। इसके लिए ही उसने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

मामले को तुल पकड़ते देख फातिमा लतीफ की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। सीबीआई ने अब रिपोर्ट दी है, जिसमें कहा गया है कि फातिमा लतीफ ने सुसाइड किया है। साथ ही उस संभावना को भी इनकार कर दिया, जिसके चलते छात्रा को सुसाइड के लिए उकसाना किया गया।

बता दें कि फातिमा आईआईटी मद्रास में ह्यूमैनिटीज एंड डेवलपमेंट स्टडीज की छात्रा थी। केरल के कोल्लम में रहने वाली फातिमा बेहद होनहार छात्रा थी। आईटीआई के हॉस्टल में फातिमा ने हॉस्टल में 9 नवंबर 2019 का शव फंदे से लटका मिला था। परिजन 9 नवंबर से ही उनसे फोन संपर्क करने का प्रयास कर रहे थे। एक दिन बाद दस नवंबर को उनका शव मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया। इसके चलते सीबीआई को मामले की जांच दी थी, जिस पर अब सीबीआई ने मानसिक रूप से फातिमा को प्रताड़ित करने की संभावना को अपनी रिपोर्ट में पूरी तरह से इनकार कर दिया है।

Tags

Next Story