CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, देखें पूरा शेड्यूल

CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, देखें पूरा शेड्यूल
X
सीबीएसई बोर्ड ने गुरूवार को सीबीएसई 10वीं और 12वीं डेटशीट 2023 जारी कर दी है।

10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (cbse board exam) की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने सामने आई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने गुरूवार को सीबीएसई 10वीं और 12वीं डेटशीट 2023 जारी कर दी है। सीबीएसई (CBSE ) की ओर से जारी डेटशीट के मुताबिक 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगी।

वहीं, 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल को खत्म होगी। 10वीं, 12वीं दोनों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी। डेटशीट (Datesheet) जारी होने के बाद अब छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जाकर अपनी डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड डेटशीट के मुताबिक 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और 21 मार्च 2023 तक चलेंगी। पहले दिन पेंटिंग, राइ, गुरुंग, तमांग, शेरपा और थाई के पेपर होंगे और सबसे आखिर में 21 मार्च को मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड और मैथमेटिक्स बेसिक का पेपर होगा। वही 12वी की वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेंगी। पहले दिन एंटरप्रेन्योरशिप का पेपर होगा और आखिरी दिन साइकोलॉजी का पेपर होगा।

Tags

Next Story