सीबीएसई ने दसवीं की बची हुई परीक्षाएं रद्द कीं, 12वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा ही होंगी

सीबीएसई ने दसवीं की बची हुई परीक्षाएं रद्द कीं, 12वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा ही होंगी
X
लॉकडाउन के कारण बची परीक्षा नहीं हो पाने से परेशान छात्रों को सीबीएसई ने बड़ी राहत दी है। 10वीं कक्षा की शेष विषयों की परीक्षाएं अब नहीं होंगी। दसवीं कक्षा की सभी मुख्य विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं। सिर्फ वोकेशनल के कुछ विषय बचे रह गए थे। इसमें इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर एप्लिकेशन शामिल है। आंतरित मूल्यांकन के आधार पर इन विषयों के परिणाम तैयार किए जाएंगे।

लॉकडाउन के कारण बची परीक्षा नहीं हो पाने से परेशान छात्रों को सीबीएसई ने बड़ी राहत दी है। 10वीं कक्षा की शेष विषयों की परीक्षाएं अब नहीं होंगी। दसवीं कक्षा की सभी मुख्य विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं। सिर्फ वोकेशनल के कुछ विषय बचे रह गए थे। इसमें इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर एप्लिकेशन शामिल हैो। आंतरित मूल्यांकन के आधार पर इन विषयों के परिणाम तैयार किए जाएंगे।

वहीं बारहवीं कक्षा में केवल उन्हीं विषयों की परीक्षा ली जाएगी, जो आवश्यक है। इसमें केवल मुख्य विषयों की परीक्षा होगी़ जो छात्रों के उच्च शिक्षण संस्थान में दाखिले के लिए जरूरी हैं अर्थात ऐसे विषय़ जिन्हें छात्र विकल्प के रूप में चुनते हैं और उनके अंक मुख्य परिणाम में नहीं जोड़े जाते, उनकी परीक्षाएं नहीं होंगी।

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राजीव गुप्ता ने बताया कि 12वीं कक्षा की बिजनेस स्टडी, बायोकैमेस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी तथा हिंदी सहित कुछ अन्य विषयों की परीक्षाएं शेष हैं। इनके पर्चे सीबीएसई द्वारा लिए जाएंगे। सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि पेपर के दस दिन पहले छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा।

वक्त पर जारी हो सकते हैं 10वीं के परिणाम

बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन ने इन परीक्षाओं पर लगे संशय को तो हटा ही दिया है, साथ ही कॉपी जांच को लेकर भी लगभग स्थिति स्पष्ट हो गई है। कुछ विषयाें की कॉपी जांच हो चुकी है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से बाकी को बीच में ही रोक दिया गया था।

इन विषयों की कॉपी जांच कैसे होगी, इसे लेकर सीबीएसई जल्द निर्णय लेगा। 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को प्रोजेक्ट्स, टेस्ट, टर्म परीक्षा आदि के आधार पर पास करने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है। सीबीएसई के इस फैसले के बाद उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष भी 10वीं के परिणाम वक्त पर जारी हो सकते हैं।

Tags

Next Story