हरिद्वार में बेटियों ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका की अस्थियां विसर्जित कीं

हरिद्वार में बेटियों ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका की अस्थियां विसर्जित कीं
X
बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक Mi17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (chopper crash) हो गया था।

उत्तराखंड के हरिद्वार में आज कृतिका और तारिणी ने अपने पिता दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (Late Chief of Defense Staff Bipin Rawat) और मां मधुलिका रावत (Madhulika Rawat's) की अस्थियां विसर्जित की हैं। हादसे के दो दिन बाद शुक्रवार को दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार किया गया है। बता दें कि बीते बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक Mi17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (chopper crash) हो गया था।

इस हादसे में जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य रक्षा कर्मियों की मौत हो गई थी। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को आगे के इलाज के लिए बेंगलुरु के वायु सेना कमान अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

6 रक्षा कर्मियों के शवों की हुई पहचान

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए 6 और जवानों के शवों की पहचान कर ली गई है। इसमें वायुसेना के चार जवान और भारतीय सेना के दो जवानों शामिल हैं।भारतीय सेना के अनुसार, विंग कमांडर पीएस चौहान, हवलदार प्रदीप ए, लांस नायक बी साई तेजा, हवलदार दास, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह और लांस नायक विवेक कुमार के शवों की पहचान कर ली गई है।

बताया जा रहा है कि आज उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इसके बाद उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली लाया जाएगा। सेना ने जानकारी दी है कि शेष शवों की सकारात्मक पहचान के लिए प्रक्रिया जारी है। भारतीय वायु सेना ने सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक त्रि-सेवा कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है।

उत्तराखंड के सीएम ने दिया ये बयान

उत्तराखंड के सीएम ने कहा कि हमारे लिए सैनिकों का सम्मान सर्वोच्च है। दिवंगत जनरल बिपिन रावत सदैव उत्तराखंड का स्वाभिमान रहेंगे। यदि किसी शरारती तत्व ने सोशल मीडिया या किसी भी अन्य रूप में दिवंगत सैनिकों पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की तो हमारी सरकार द्वारा उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story