CEC सुनील अरोड़ा ने सौंपी विजेताओं की सूची, राष्ट्रपति कोविंद ने भंग की 16वीं लोकसभा

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुनील अरोड़ा ने लोकसभा चुनाव 2019 के विजेताओं की सूची आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपी।
Delhi: Chief Election Commissioner Sunil Arora submits the list of winners of #LokSabhaElections2019 to President Ram Nath Kovind. pic.twitter.com/Gbf0hcRGs0
— ANI (@ANI) May 25, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को 16वीं लोकसभा भंग करने की कैबिनेट की सिफारिश को मंजूरी दे दी। राष्ट्रपति भवन ने यह जानकारी दी है। शुक्रवार को कैबिनेट ने 16वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश की थी और राष्ट्रपति से इसे तत्काल प्रभाव से भंग करने का आग्रह किया था।
President of India, on advice of Union Cabinet, has signed the order of dissolving the 16th Lok Sabha. pic.twitter.com/Up1wUSd1zQ
— ANI (@ANI) May 25, 2019
राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति ने कैबिनेट की इस सिफारिश को स्वीकार करते हुए संविधान के अनुच्छेद 85 के उपबंध 2 के सह उपबंध (ब) के तहत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए 16वीं लोकसभा भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए।
16वीं लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को समाप्त हो रहा है। इसकी पहली बैठक 4 जून 2014 को बुलाई गई थी और तब सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 16वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश की थी।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया था। राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री सहित मंत्रिपरिषद का इस्तीफा स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री से नयी सरकार बनने तक पद पर बने रहने का आग्रह किया है।
सरकारी सूत्रों ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करने के बारे में अटकलें हैं। फिलहाल हमे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। फैसला होते ही हम मीडिया के साथ डिटेल साझा करेंगे।
Govt Sources: There is speculation in the media about invitations to foreign dignitaries for the swearing in ceremony. At the moment, we have no information on this matter. We will share details with the media once a decision is taken. pic.twitter.com/UWmlH4wx5Z
— ANI (@ANI) May 25, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS