केंद्र का YouTube पर बड़ा एक्शन, पाकिस्तानी चैनल सहित 8 Channels को किया ब्लाक, जानें वजह

केंद्र का YouTube पर बड़ा एक्शन, पाकिस्तानी चैनल सहित 8 Channels को किया ब्लाक, जानें वजह
X
केंद्र की मोदी सरकार (Central Government) ने एक बार फिर यूट्यूब चैनलों (YouTube Channels) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 8 YouTube चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है जो कथित तौर पर दुष्प्रचार कर रहे थे।

केंद्र की मोदी सरकार (Central Government) ने एक बार फिर यूट्यूब चैनलों (YouTube Channels) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 8 YouTube चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है जो कथित तौर पर दुष्प्रचार कर रहे थे।

प्रतिबंधित 8 चैनलों में से सात भारतीय हैं जबकि एक चैनल पाकिस्तानी ( Pakistani Channels) है। यह कार्रवाई भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाली सामग्री परोसने के आरोप पर की गई है।

केंद्र सरकार (Central Government) ने राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) का हवाला देते हुए कहा कि जिन चैनलों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनके 144 करोड़ व्यूज और 85.73 लाख सब्सक्राइबर हैं। सरकार ने कहा कि इन चैनलों के माध्यम से झूठी भारत विरोधी खबरें चलाई जा रही हैं। वहीं, इनमें से कुछ चैनल भारत में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने (disturb religious harmony) की कोशिश कर रहे थे।

साथ ही झूठे दावों के साथ वीडियो भी अपलोड किए गए थे। इसके अलावा प्रतिबंधित यूट्यूब चैनल भारतीय सुरक्षा बलों, जम्मू-कश्मीर को लेकर दुष्प्रचार कर रहे थे। आईटी मंत्रालय (IT Ministry) ने कहा कि इन चैनलों पर अपलोड की गई सामग्री पूरी तरह से झूठी और संवेदनशील पाई गई, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्य देशों के साथ भारत के संबंधों को खतरा था।

आईटी मंत्रालय (IT Ministry) द्वार जारी बयान के अनुसार इन यूट्यूब चैनलों को आईटी नियम-2000 की धारा 69ए के तहत प्रतिबंधित किया गया है। इन YouTube चैनलों पर दर्शकों को गुमराह करने के लिए नकली और सनसनीखेज थंबनेल, समाचार एंकरों की नकली तस्वीरें, कुछ टीवी समाचार सामग्री अपलोड की गईं थी।

Tags

Next Story