स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर राज्यों के सुझाव पर केंद्र जारी करेगा गाइडलाइंस, छात्रों को लेकर सता रहा यह डर

स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर राज्यों के सुझाव पर केंद्र जारी करेगा गाइडलाइंस, छात्रों को लेकर सता रहा यह डर
X
विद्यालय, कॉलेज को कोरोना संक्रमण काल के बीच कब से खोले जाएं, इस पर एकराय नहीं बन सकी। ज्यादातर शिक्षा सचिवों ने माना कि शिक्षण संस्थाएं खुल भी जाएंगी तो विद्यार्थियों को अभिभावक अभी नहीं भेजेंगे और शिक्षण संस्थाओं द्वारा हर कक्षा के विद्यार्थियों को कोरोना से बचने के सभी उपायों को अमल करवा पाना आसान नहीं होगा।

गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल कब से खुलना चाहिए? स्कूल, कॉलेज खुले तो किस तरह के नियमों की रूपरेखा बनाई जाए? सीबीएसई की बची हुई परीक्षा आहूत करनी है तो परीक्षा केंद्रों पर किस तरह के इंतजाम किए जाएं ताकि कोरोना संक्रमण से बच्चों को बचाया जा सके और सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर और उचित कदम उठाए जा सकें?

राज्यों में डिजिटल लर्निंग और ऑनलाइन लर्निंग के लिए क्या सुझाव हैं? कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब सोमवार को केंद्रीय स्कूली शिक्षा और साक्षरता सचिव अनीता करवाल ने देशभर के शिक्षा सचिवों से चर्चा की। कहा गया कि शिक्षा सचिव और संबंधित राज्यों के स्वास्थ्य सचिव मिलकर शिक्षण संस्थाओं के लिए कोई गाइडलाइन बनाएं।

मानव संसाधन मंत्रालय और गृहमंत्रालय के बीच भी फुलप्रूफ गाइडलाइन पर विमर्श चल रहा है। राज्यों से जो इनपुट आएंगे उसे केंद्रीय गाइडलाइंस में शामिल कर लिया जाएगा।

नहीं बन सकी एक राय

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में विद्यालय, कॉलेज को कोरोना संक्रमण काल के बीच कब से खोले जाएं, इस पर एकराय नहीं बन सकी। ज्यादातर शिक्षा सचिवों ने माना कि शिक्षण संस्थाएं खुल भी जाएंगी तो विद्यार्थियों को अभिभावक अभी नहीं भेजेंगे और शिक्षण संस्थाओं द्वारा हर कक्षा के विद्यार्थियों को कोरोना से बचने के सभी उपायों को अमल करवा पाना आसान नहीं होगा।

Tags

Next Story