LAC पर तनाव के बीच केंद्र का बड़ा फैसला, प्रलय मिसाइलों को तैनात करने की दी मंजूरी, जानिए क्या हैं खासियत

LAC पर तनाव के बीच केंद्र का बड़ा फैसला, प्रलय मिसाइलों को तैनात करने की दी मंजूरी, जानिए क्या हैं खासियत
X
भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों के लिए 120 प्रलय सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल (Pralay Strategic Ballistic Missile) खरीदने की परियोजना को मंजूरी दे दी है।

भारत-चीन सीमा (Indo-China Border) पर जारी तनाव के बीच केंद्र की मोदी सरकार (Central Government) ने बड़ा फैसला लिया है। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने रविवार को सशस्त्र बलों के लिए 120 प्रलय सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल (Pralay Strategic Ballistic Missile) खरीदने की परियोजना को मंजूरी दे दी है। इन मिसाइलों को भारत चीन सीमा पर तैनात किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब सामरिक अभियानों में बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया जाएगा।

यह मिसाइल 150 से 500 किमी के दायरे में लक्ष्य को निशाना बना सकती है। इससे चीन के कब्जे वाले तिब्बत के उस हिस्से को सीधे तौर पर निशाना बनाया जा सकता है, जहां चीनी सेना की गतिविधियां चल रही हैं। बता दें डीआरडीओ (DRDO) ने पिछले साल बैलिस्टिक मिसाइल प्रलय का परीक्षण किया था। जिसका परीक्षण सफल रहा था। जानिए कितनी ताकतवर है यह मिसाइल है। इसे DRDO ने भारत के बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस प्रोग्राम के तहत तैयार किया है।

5 टन प्रलय मिसाइल 500 से 1000 किलोग्राम तक के आयुध ले जाने में सक्षम है। यह जमीन से जमीन पर मार सकती है। इसे पृथ्वी मिसाइल की तकनीक पर तैयार किया गया है। पृथ्वी मिसाइल के आधार पर समझा जाए तो यह उच्च विस्फोटक, परमाणु और रासायनिक हथियार ले जाने में सक्षम है। बैलिस्टिक मिसाइल प्रलय (Ballistic Missile Holocaust) 33 फीट के दायरे में लक्षित क्षेत्र को नष्ट कर देती है। प्रलय मिसाइल भारत के इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम का हिस्सा है।

Tags

Next Story