सरकार ने डेक्सामेथासोन दवा को दी मंजूरी, मध्यम और गंभीर संक्रमित मरीजों पर होगा इस्तेमाल

देश भर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। इस बीच केंद्र सरकार ने शनिवार को संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए स्टेरॉयड डेक्सामेथासोन (Dexamethasone) के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। यह दवा काफी सस्ता है।
इसे मध्यम और गंभीर मरीजों पर इस्तेमाल किया जाएगा। यह मेथिलप्रेडनिसोलोन के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल होगी। सूत्रों के अनुसार, कुछ दिनों पहले, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी टीम के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने 2,000 से अधिक संक्रमित गंभीर मरीजों पर डेक्सामेथासोन का इस्तेमाल किया गया।
गठिया जैसे बीमारी में डेक्सामेथासोन का हो चुका इस्तेमाल
इससे मरीजों के मौत के आंकड़ों में 35 प्रतिशत कमी देखने को मिली। इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस दवा का इस्तेमाल करने पर जोर दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि डेक्सामेथासोन का उपयोग सिर्फ मध्यम और गंभीर संक्रमित मरीजों पर इस्तेमाल किया जाना चाहिए।.
इसके अलावा, ऑक्सीजन के सर्पोट वाले मरीजों पर भी डेक्सामेथासोन का उपयोग किया जा सकता है। इससे पहले डेक्सामेथासोन का उपयोग गठिया जैसे रोगों में सूजन को कम करने के लिए किया गया है।
किस स्थिति में किया जाता है डेक्सामेथासोन का उपयोग
WHO के मुताबिक डेक्सामेथासोन दवा साल 1977 से ही बाजार में उपलब्ध है। डेक्सामेथासोन एक स्टेरॉयड है। इसका इस्तेमाल सांस की समस्या, एलर्जिक रिएक्शन, ऑर्थराइटिस, हार्मोन या इम्यूनिटी सिस्टम डिसऑर्डर और सूजन के इलाज के लिए किया जाता है।
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी रिपोर्ट में एक दिन में सबसे अधिक 18552 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इसके साथ ही देश भर में कुल कोरोना केस की संख्या बढ़कर अब 5,08,953 पर पहुंच गई है।
वहीं, 384 और संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई। इसके साथ ही कुल 15,685 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि पिछले 24 घंटे में 10,244 मरीज रिकवर हुए। वहीं, कुल केस में से 2,95,881 मरीज रिकवर हो चुके हैं। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS