कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए RT-PCR जांच हुई अनिवार्य, जानें नई एडवाइजरी

कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए RT-PCR जांच हुई अनिवार्य, जानें नई एडवाइजरी
X
दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर जारी है। जिसके चलते केंद्र सरकार ने गुरुवार को नई एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने छह देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है।

चीन में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे हालात को देखकर दूसरे देशों की भी चिंता बढ़ गई है। इसके चलते भारत की केंद्र सरकार (Central Government) ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने छह देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है। इसके साथ ही नई एडवाइजरी भी जारी की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya) ने यह जानकारी दी। मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने बताया कि एक जनवरी से छह देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच (RT-PCR test) को अनिवार्य कर दिया गया है।

उन्होंने कहा उन्हें यात्रियों को अपनी यात्रा से पहले नेगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। मंडाविया ने बताया कि जिन छह देशों के लिए आरटी पीसीआर अनिवार्य किया गया है उनमें चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड शामिल हैं।

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 268 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,77,915 हो गई। वही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,552 हो गई है। 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 84 की वृद्धि दर्ज की गई। फिलहाल देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत बनी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 0.11 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.17 फीसदी है।

Tags

Next Story