केंद्र सरकार ने तीसरी बार बदला वैक्सीनेशन का नियम, 18+ एजग्रुप के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट जरूरी नहीं

केंद्र सरकार ने तीसरी बार बदला वैक्सीनेशन का नियम, 18+ एजग्रुप के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट जरूरी नहीं
X
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए नियम के मुताबिक, अब 18 से 44 साल की एज ग्रुप के लोगों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं होगी।

भारत में फैली कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए लगातार सरकार वैक्सीनेशन के नियमों में बदलाव कर रही है। एक बार फिर से केंद्र सरकार ने अब 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को एक बड़ी राहत दी है। अगर आप वैक्सीन लगवाने जाते हैं। 18 से 44 साल की एज ग्रुप के लोगों के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट जरूरी नहीं होगी। नए नियम के मुताबिक, अब आपको सेंटर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए नियम के मुताबिक, अब 18 से 44 साल की एज ग्रुप के लोगों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं होगी यानी कि अब आप सेंटर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। वहीं अपॉइंटमेंट लेकर वैक्सीन लगा सकते हैं। इससे पहले सरकार ने 45 साल से ऊपर के लोगों को लेकर नियम बदला था कि आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर आप वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

केंद्र सरकार ने यह नोटिफिकेशन सभी राज्यों को भेज दिया है और कहा गया है कि ऑनसाइट यानी मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा की जाए। यह राज्यों पर है कि वे अपने यहां सुविधा कैसे शुरू करते हैं या नहीं करते हैं।

वेस्टेज रोकने के लिए किया फैसला

जानकारी के लिए बता दें कि कई राज्यों में लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद भी वह वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं पहुंच रहे थे। ऐसे में कई राज्यों में वेस्टेज के मामले बढ़ रहे थे। जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने यह नियम लागू किया है। इसके अलावा कई ग्रामीण इलाकों में भी लोग ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट नहीं ले पा रहे थे। कई तरह के मामले सामने आए थे, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

वर्कप्लेस पर वैक्सीनेशन को मंजूरी दी थी

वहीं दूसरी तरफ बीते शनिवार को केंद्र सरकार ने एक और नियम जारी करते हुए कहा था कि वर्कप्लेस पर वैक्सीनेशन हो सकेगा। सरकारी और निजी ऑफिस में काम करने वाले लोगों के परिवार वालों को भी टीका वर्कप्लेस पर लग सकता है। इसके लिए कंपनियां अस्पतालों के जरिए सीधे निर्माता से वैक्सीन खरीद सकेंगी।

Tags

Next Story