केंद्र सरकार ने राज्यसभा के निलंबित सांसदों के मामले पर बुलाई विपक्ष की बैठक, संजय राउत का बड़ा बयान

केंद्र सरकार ने राज्यसभा के निलंबित सांसदों के मामले पर बुलाई विपक्ष की बैठक, संजय राउत का बड़ा बयान
X
राज्यसभा (Rajyasabha) के 12 सांसदों के निलंबन मामले पर मौजूदा संसद शीतकालीन सत्र के दौरान हुई कार्रवाई के बाद केंद्र सरकार ने सोमवार को विपक्षी नेताओं को बैठक के लिए बुलावा भेजा है।

राज्यसभा (Rajyasabha) के 12 सांसदों के निलंबन मामले पर मौजूदा संसद शीतकालीन सत्र के दौरान हुई कार्रवाई के बाद केंद्र सरकार ने सोमवार को विपक्षी नेताओं को बैठक के लिए बुलावा भेजा है। सरकार ने सिर्फ बैठक में केवल उन्हीं दलों के नेताओं को बुलाया है, जिनकी पार्टी के सांसद निलंबित हुए हैं। निलंबित हुए सांसदों में कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना, सीपीएम और सीपीआई (Congress, TMC, Shiv Sena, CPM and CPI) के राज्यसभा सांसदों को पूरे सत्र से बाहर कर दिया है।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने कहा कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मुझे चार राजनीतिक दलों कांग्रेस, टीएमसी, सीपीआई (एम) और सीपीआई के नेताओं की बैठक बुलाई है, जिनके राज्यसभा सांसद निलंबित हैं। कल सुबह 10 बजे संसद के लाइब्रेरी हॉल में बैठक होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बुलाई गई बैठक में शामिल होने पर फैसला लेने के लिए विपक्षी दल सोमवार सुबह बैठक करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि विपक्षी दल सोमवार सुबह फैसला करेंगे कि सरकार की ओर से बुलाई गई बैठक में शामिल होना है या नहीं। इस पर फैसला लेने के लिए विपक्षी नेता सोमवार सुबह संसद भवन में बैठक करेंगे। राउत पहले ही इस मामले के आगे न झुकने के साफ संकेत दे चुके हैं। वहीं संसद सत्र के दौरान इन सांसदों के निलंबन के बाद से परिसर में हर दिन निलंबन को वापस लेने के लिए कई सांसदों ने सरकरा के खिलाफ प्रदर्शन किया।

बता दें कि संसद के मानसून सत्र के दौरान 12 राज्यसभा सांसदों को अनुशासनहीनता के चलते मौजूदा शीतकालीन सत्र की पूरी कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया था। विपक्षी नेता सत्र की शुरुआत से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और निलंबन के फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद अब सत्र खत्म होने के बाद सरकार ने बैठक बुलाई है।

Tags

Next Story