इमाम काउंसिल अध्यक्ष इलियासी को केंद्र सरकार ने दी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, RSS प्रमुख को बताया था राष्ट्रपिता

इमाम काउंसिल अध्यक्ष इलियासी को केंद्र सरकार ने दी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, RSS प्रमुख को बताया था राष्ट्रपिता
X
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपिता बताने वाले इमाम परिषद के प्रमुख उमर अहमद इलियासी को केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है।

अखिल भारतीय इमाम संगठन (All India Imam Sangathan) के प्रमुख डॉ. उमर अहमद इलियासी (Dr. Omar Ahmed Ilyasi) को केंद्र सरकार (Central Government) ने वाई प्लस श्रेणी (Y Plus Category) की सुरक्षा प्रदान की है। हाल ही में उमर अहमद इलियासी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी। इस दौरान इलियासी ने मोहन भागवत को 'राष्ट्रपिता' बताया था।

जिसके बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं। जिस कारण इलियासी को ग्रह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) की ओर से वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। वही सुरक्षा मिलने के बाद अहमद इलियासी ने मीडिया से से बात करते हुए सुरक्षा देने के लिए केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा किया। इलियासी ने बताया कि उन्हें विदेशी नंबरों से कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।

दरअसल संघ प्रमुख से मुलाकात के बाद इलियासी जिहादी संगठनों की नजरों में नासूर बन गए थे, जिसके बाद इलियासी को फोन पर कई बार जान से मारने की धमकियां मिलीं थी। बता दें कि बीते दिनों संघ प्रमुख के साथ पदाधिकारियों ने मुस्लिम धर्मगुरु इलियासी से दिल्ली की एक मस्जिद में मुलाकात की थी। संघ प्रमुख के साथ इलियासी की बैठक में धर्म को लेकर सद्भाव की बात हुई थी। बैठक के बाद, इलियासी ने संघ प्रमुख भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) को राष्ट्रपिता कहा था, और उन्हें अपने घर पर आना सम्मान की बात कही थी।

बैठक के बाद, राजनीतिक बयानबाजी ने बहुत जोर पकड़ा था, जिसके एक संघ पदाधिकारी को मीडिया में बयान देना पड़ा था, संघ के अधिकारी ने कहा, पूर्व संघ प्रमुख के.एस. सुदर्शन भी इलियासी के पिता से भी मिल चुके हैं। संघ ने मस्जिद में बैठक के सवाल का जवाब दिया था कि संघ प्रमुख किसी मस्जिद में नहीं गए थे, यह एक यात्रा के अलावा और कुछ नहीं है, धार्मिक लोगों से मिलना संघ के काम का हिस्सा है।

Tags

Next Story