सुप्रीम कोर्ट को केंद्र सरकार ने दी जानकारी, अब NDA में शामिल हो सकेंगी महिलाएं

सुप्रीम कोर्ट को केंद्र सरकार ने दी जानकारी, अब NDA में शामिल हो सकेंगी महिलाएं
X
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को केंद्र सरकार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में लड़कियों को शामिल करने की अनुमति देने का फैसला लिया है।

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को केंद्र सरकार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में लड़कियों को शामिल करने की अनुमति देने का फैसला लिया है। केंद्र ने बताया कि महिलाओं को भारत के सशस्त्र बलों में स्थायी कमीशन के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defense Academy) में एंट्री दी जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से 20 सितंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा है। केंद्र ने कोर्ट से साफ कहा कि महिलाओं को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पाठ्यक्रम में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। ये सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। केंद्र ने कोर्ट को एक याचिका दी थी। जिसमें इसका जिक्र किया गया था। आगे बताया गया कि महिला उम्मीदवारों को एनडीए और नौसेना अकादमी की परीक्षा में बैठने और एनडीए में प्रशिक्षण देने की अनुमति देने का निर्देश देने की मांग की गई थी।

कोर्ट में मौजूद अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि लड़कियों को एनडीए में एंट्री दी जाएगी। इसको लेकर हम एक विस्तृत हलफनामा पेश करेंगे। केंद्र ने 24 जून को होने वाली एनडीए परीक्षा को नवंबर तक के लिए टाल दिया गया था। अन्य मुद्दों की जांच की जा रही है। उन्होंने इस मामले में अपना पूरा पक्ष पेश करने के लिए कोर्ट से दो हफ्ते का समय मांगा है।

Tags

Next Story