लॉकडाउन के बाद इस तरह खुलेंगी फैक्ट्रियां, देखिए क्या है केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन्स

Guidelines For Reopen Industries : कोरोना वायरस के प्रकोप (Coronavirus) के बीच देशभर में 24 मार्च से लॉकडाउन (Lockdown 3.0) लगा हुआ है, और सभी बड़े छोटे उद्योग बंद पड़े हैं। आर्थिक स्थिति (Financial Condition) के नजरिए से देखें तो देश को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है। लेकिन अब करीब डेढ़ महीने के बाद केंद्र सरकार (Central Government) आर्थिक स्थिति में सुधार लाने को लेकर उद्योग जगत (Industries Reopen After Lockdown) को खोल रही है, और इसके लिए सरकार ने नई गाइडलाइन्स (Central Government Guidelines For Reopen Industries Manufacturing) भी जारी की है।
गाइडलाइन्स इसलिए भी अहम है क्योंकि अभी कुछ दिनों पहले विशाखापट्टनम स्थिति एक फैक्ट्री उस समय गैस लीक (Visakhapatnam Gas Leak) हो गई थी, जब फैक्ट्री में काफी समय के बाद काम शुरू किया जा रहा था। इसमें 11 लोगों की मौत भी हो गई थी, और कई अन्य लोगों को होस्पिटलाइज़ करना पढ़ा था। ऐसी ही अनहोनी से बचने के लिए केंद्र सरकार ने उद्योग जगत के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की है।
पहला हफ्ता ट्रायल के लिए
केंद्र सरकार की इस नई गाइडलाइन्स के तहत पहला हफ्ता अहम होगा, और इसमें सिर्फ परिक्षण किया जाए। साफ शब्दों में कहें तो इस हफ्ते को ट्रायल के रूप में देखा जाएगा, यानी ये सुनिश्चित किया जाए कि सभी मशीनरी ठीक ढंग से काम कर रही है। गाइडलाइन्स के अनुसार इस दौरान भी सभी सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन किया जाए, और किसी भी चीज को हल्के में नहीं लिया जाए।
अधिक उद्पादन का लक्ष्य नहीं होना चाहिए
गाइडलाइन्स में कहा गया है कि कंपनियों को पहले ही हफ्ते से अधिक उत्पादन पर फोकस नहीं करना है, यानी शुरूआती कुछ समय तक आपको सिमित उत्पादन करना होगा। देशभर में अभी लॉकडाउन 3.0 लगा हुआ है, जिसकी अवधि 17 मई को समाप्त होगी। इसके बाद केंद्र सरकार कुछ उद्योगों को दोबारा शुरू करने की अनुमति दे सकती है।
यहां पढ़े - केंद्र सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन्स पीडीएफ में
साफ सफाई की सुनिचितता
नई गाइडलाइन्स के तहत फैक्ट्री में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाना होगा, इसमें कर्मचारियों के रहने की जगह भी शामिल है। दिन में कई बार फैक्ट्री में साफ सफाई की जाएगी, और सुनिश्चित किया जाएगा कि जिस जगह कर्मचारी आदि रहते हैं, वहां पर भी इन नियमों का पालन हो। जैसा आप जानते हैं कि कोरोनावायरस के विरुद्ध लड़ाई में साफ सफाई बहुत ही महत्वपूर्ण है, और इसके पालन से कोरोना को फैलने से काफी हद तक रोका जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS