DA Hike: केंद्रीय कर्मचारी को जल्द मिलने वाला है तोहफा, DA में होगी बढ़ोतरी

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारी को जल्द मिलने वाला है तोहफा, DA में होगी बढ़ोतरी
X
केंद्र सरकार जल्द अपने एक करोड़ कर्मचारियों और पेशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है। जानिए कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता...

केंद्र सरकार (Central Government) जल्द ही होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employee) को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। केंद्र सरकार (Central Government) जल्द अपने एक करोड़ कर्मचारियों और पेशनर्स के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी कर सकती है। अभी कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते (Dearness Allowance) के रूप में 38 प्रतिशत दिया जाता है। ऐसे आसार जताए जा रहे है कि इस बार केंद्र सरकार (Central Employee) मंहगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी। जिसके बाद से केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employee) का मंहगाई भत्ता (Dearness Allowance) 42 प्रतिशत हो जाएगा। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते की गणना हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर की जाती है। श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का ही एक हिस्सा है।

पिछली बार कब बढ़ा था डीए

हर साल में सरकार तकरीबन दो बार मंहगाई भत्ते (Da) को बढ़ाती है। पिछली बार सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेशनर्स को दिवाली से पहले बड़ा दिया तोहफा दिया था। पिछली बार सरकार ने सितंबर 2022 में महंगाई भत्ते (Da) को बढ़ाया था।

क्यों देते हैं महंगाई भत्ता

सरकार कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई भत्ता (Da) प्रदान करती है। इसके साथ-साथ एक बात यह भी है कि राज्य के कर्मचारियों के लिए राज्य की सरकारें (State Government) अपने स्तर पर उनके महंगाई भत्ते तय करती है। पिछले साल मंहगाई बढ़ जाने के बाद से अनेक राज्यों ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाया था। इसी के साथ केंद्र ने भी वृद्धि की थी।

कब से प्रभावी होगा महंगाई भत्ता

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने के बाद इसे 1 जनवरी 2023 से प्रभावी माना जाएगा। ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा (Shiv Gopal Mishra) ने कहा कि सरकार इस बार 4 प्रतिशत के आस-पास महंगाई भत्ते को बढ़ाएगी। जिसके बाद से मौजूदा समय में मिल रहे भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होकर 42 प्रतिशत हो जाएगा।

Tags

Next Story