Diwali पर किसानों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने रबी की 6 फसलों पर बढ़ाया MSP- देखें रेट लिस्ट

MSP Price Hike: केंद्र सरकार ने पहले किसान योजना की 12वीं किस्त (Kisan Yojana) और अब एमएसपी रेट (MSP rate) में बढ़ोतरी करके किसानों को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट बैठक (Union Cabinet meeting) में रबी सीजन (Rabi crops) की 6 फसलों (गेहूं, जौ, चना, मसूर, सरसों और सूरजमुखी ) का न्यूनतमन समर्थन मूल्य (minimum support price) बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने प्रेस कांफ्रेंस करके गेहूं, जौ, चना, मसूर, सरसों और सूरजमुखी के नये न्यूनतम समर्थन मूल्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने विपणन सीजन 2023-24 के लिए सभी रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को मंजूरी दे दी है। इसके तहत गेहूं की MSP में 110 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर की MSP में 500 रुपये प्रति क्विंटल, दलहन के MSP में 500 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों की MSP में 400 रुपये प्रति क्विंटल, जूट की MSP में 110 रुपये प्रति क्विंटल और सूरजमुखी की MSP में 209 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) ने रबी की सभी फसलों में 9% एमएसपी बढ़ाने की सिफारिश की थी।
Union cabinet approves Minimum Support Prices (MSPs) for all Rabi Crops for marketing season 2023-24; absolute highest increase in MSP approved for lentil (Masur) at Rs 500 per quintal: Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/U8ssXbDxFS
— ANI (@ANI) October 18, 2022
रबी की फसलों की नई एमएसपी रेट (MSP rate of Rabi crops)
रबी मार्केटिंग सीजन 2022-23 में गेहूं का एमएसपी रेट 2015 रुपये प्रति क्विंटल था, जिसे रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए 110 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2125 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। जौ पर अभी तक 1635 रुपये एमएसपी थी। इसे रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए बढ़ाकर 1735 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। चने पर किसानों को अब तक 5230 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी रेट मिलता था, अब 105 रुपये की बढ़त के बाद चने की नई एमएसपी 5335 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। मसूर पर 500 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़त की गई है, जिसके बाद इसका एमएसपी रेट 5500 रुपये से बढ़कर 6000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। 400 रुपये की बढ़त के बाद सरसों-राई 5450 रुपये प्रति क्विटल एमएसपी रेट पर खरीदा जाएगा। सूरजमुखी का एमएसपी रेट पहले 5441 रुपये प्रति क्विंटल था जो अब बढ़त के बाद सूरजमुखी को 5650 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी रेट पर खरीदा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS