अब इस बड़ी कंपनी में भी मोदी सरकार बेचेगी हिस्सा, लगाई जाएगी बोली

केंद्र सरकार ने शनिवार यानी 7 मार्च को भारत की दूसरी सबसे बड़ी तेल रिफाइनर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) में अपनी पूरी 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है। निवेश विभाग और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) ने कहा कि बीपीसीएल की रणनीतिक बिक्री के लिए 2 मई को रुचि पत्र जारी किया गया था। जिसे नवंबर में बिक्री के लिए मंजूरी दी गई थी।
भारत सरकार बीपीसीएल में इक्विटी शेयर पूंजी में से कुल 52.98 प्रतिशत साझेदारी के रणनीतिक विनिवेश के साथ ही प्रंबधन नियंत्रण का प्रस्ताव दे रही है।
Govt invites bids to sell its entire 52.98 per cent stake in Bharat Petroleum Corp Ltd (BPCL): Bid document
— Press Trust of India (@PTI_News) March 7, 2020
सरकार ने रणनीतिक विनिवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और उसका प्रबंधन करने के लिए डेलोइट टोशे टोमात्सु भारत एलएलपी को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। केवल 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य वाली कंपनी ही इस हिस्से की हिस्सेदार बनने के योग्य हो सकती है।
जबकि चार से अधिक फर्मों के कंसोर्टियम को बोली लगाने की अनुमति नहीं होगी। BPCL भारत की 14 प्रतिशत तेल शोधन क्षमता और दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते ऊर्जा बाजार में लगभग एक-चौथाई ईंधन बाजार में खरीदारों को प्रदान करेगी। बीपीसीएल का बाजार पूंजीकरण लगभग 87,388 करोड़ रुपये है और मौजूदा कीमतों पर सरकार का हिस्सा लगभग 46,000 करोड़ रुपये है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS