India Railway: दिल्ली में रेलवे की जमीन को प्राइवेट कंपनियों को लीज पर देगी सरकार, जानें ऑनलाइन बिड की अंतिम तारीख, ये है योजना

केंद्र सरकार ने दिल्ली में रेलवे की खाली पड़ी जमीन को प्राइवेट कंपनियों को लीज पर देने की योजना बनाई है। इस जमीन का पीपीपी मॉडल के तहत विकास किया जाएगा। सरकार की योजना है कि तीज हजारी और कश्मीरी गेट की रेलवे कॉलोनियों की खाली पड़ी जमीन का विकास किया जाए। ऑनलाइन बिड की अंतिम तारीख 27 जनवरी है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस जमीन का रिजर्व प्राइज 393 करोड़ रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) ने दिल्ली में बुलेवार्ड रोड रेलवे कॉलोनी के 2.18 हेक्टेयर के पुनर्विकास के लिए जमीन को लीज पर देने के लिए प्राइवेट कंपनियों को बोली के लिए आमंत्रित किया है। लगभग 21,800 वर्ग मीटर के पट्टे योग्य भूमि क्षेत्र का आरक्षित मूल्य 393 करोड़ रुपये निर्धारित है।
दिल्ली में रेलवे की जमीन खाली पड़ी है। जिसके विकास के लिए सरकार ने रेलवे कॉलोनी लाला हरदेव सहाय मार्ग और जीटी करनाल रोड के पास, तीस हजारी मेट्रो स्टेशन, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और दिल्ली में रानी झांसी फ्लाईओवर के पास की जमीन पर विकास करने के लिए लीज पर देने का फैसला किया है।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली रेलवे स्टेशन से 2.5 किमी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 7 किमी दूर है। रेलवे के मुताबिक, साइट का तत्काल प्रभाव क्षेत्र मध्य और उत्तरी दिल्ली के कुछ हिस्सों को मिलाकर लगभग 5 से 7 किमी के दायरे तक फैला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS