Liquor Policy Case: केजरीवाल को ईडी के समन पर सियासत तेज, कपिल सिब्बल बोले- राघव चड्ढा की भी बढ़ेंगी मुश्किलें

Liquor Policy Case: केजरीवाल को ईडी के समन पर सियासत तेज, कपिल सिब्बल बोले- राघव चड्ढा की भी बढ़ेंगी मुश्किलें
X
Delhi Liquor Policy Case: इन दिनों आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक नेता पर ईडी की तलवार लटकती जा रही है। पार्टी के दो नेता जेल में हैं। इस बीच AAP संयोजक और सीएम केजरीवाल को भी ईडी ने समन भेज कर सियासी हलकों में हलचल पैदा कर दी है। इस पर कपिल सिब्बल ने बयान दिया है।

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति केस में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2 नवंबर को बुलाया है। प्रवर्तन निदेशालय के समन के बाद सियासत तेज हो गई है। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने बुधवार को इस पर बयान दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है। सिब्बल ने कहा कि लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है। वैसे-वैसे केंद्रीय जांच एजेंसियां विपक्ष को निशाना बना रही हैं। उन्होंने कहा मौजूदा वक्त में देश हिस्सों में बंट गया है।

BJP पर जमकर साधा निशाना

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा समन पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मीडिया से बातचीत में कहा विपक्ष के लोगों को परेशान करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि AAP पार्टी के दो मंत्री पहले से ही जेल में है। इन्होंने (बीजेपी) किस-किसके खिलाफ यह नहीं किया। उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, राजस्थान में भी रेड का सिलसिला जारी है। कभी ईडी की रेड होती है तो कभी आईटी की। सिब्बल ने कहा ये (बीजेपी) महाराष्ट्र में NCP को तोड़कर मंत्री बना दिए। आज हिंदुस्तान दो हिस्सों में बंटा हुआ है, जहां भाजपा या उनके दल राज करते हैं, उन राज्यों में ED नहीं जाती और जहां विपक्ष की सरकार है, वहां ED के दरवाज़े खुले हुए हैं। विपक्ष पर जांच एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं।

राघव चड्ढा की भी बढ़ सकती है मुश्किलें

कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि वे (बीजेपी) अब अरविंद केजरीवाल को निशाना बना रहे हैं। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आएंगे ये सिलसिला और तेजी से बढ़ जाएगा और विपक्ष के लोगों को निशाना बनाया जाएगा। कपिल सिब्बल ने AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का जिक्र करते हुए कहा मुझे डर है कि वे किसी स्तर पर राघव चड्ढा को भी निशाना बनाएंगे। इसके साथ ही सिब्बल ने कहा कि झारखंड में शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन को निशाना बनाया। वे छत्तीसगढ़ में 30-40 अधिकारियों को निशाना बना रहे हैं। मध्य प्रदेश, तेलंगाना को कैसे निशाना बना रहे हैं ये तो सब देख ही रहे हैं। सिब्बल ने कहा कि आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को जेल में डाल दिया हैं। पश्चिम बंगाल में अभिषेक बनर्जी को निशाना बनाया गया है। सिब्बल ने सवाल करते हुए कहा कि अदालतें पीएमएलए के दुरुपयोग के प्रति क्यों नहीं जाग रही हैं।

'ईडी केंद्र सरकार का राजनीतिक हथियार'

इससे पहले सिब्बल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि केजरीवाल को ईडी ने किया समन भेजा है। ईडी विपक्ष के लगभग सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को निशाना बना रही है। ईडी और नेताओं को जमानत न देना सरकार के हाथ में राजनीतिक हथियार बन गया है। पीएमएलए के ज़बरदस्त दुरुपयोग के प्रति अदालतों को जागने का समय आ गया है। बता दें कि दिल्ली के शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2 नवंबर को यानी की कल पूछताछ के लिए बुलाया है। इसी केस में केजरीवाल से पहले ही CBI ने अप्रैल में करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की थी। शराब नीति केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP सांसद संजय सिंह जेल में हैं। इसको लेकर आप नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है।

ये भी पढ़ें:- Delhi-Mumbai में वर्ल्ड कप मैचों में नहीं होगी आतिशबाजी, प्रदूषित हवा को देखते हुए BCCI का फैसला

Tags

Next Story